Dec 15, 2022
नसीर ने भारत में बिकने वाली सबसे महंगी स्पोर्टस कार खरीदी है जिसका नाम मैक्लेरेन 765एलटी स्पाइडर है और इसकी कीमत 12 करोड़ रुपये है.
Credit: Instagram/Naseer-Khan
इनके कार कलेक्शन में लैंबॉर्गिनी सुपरकार शामिल है जो बटरफ्लाय विंग डोर्स के साथ आती है. इसके पीछे जीएमसी की धाकड़ एसयूवी खड़ी है जो बहुत दमदार है.
Credit: Instagram/Naseer-Khan
नसीर खान के पास लैंबॉर्गिनी की शानदार एसयूवी उरुस लाल रंग में है, इसके अलावा काले रंग में खड़ी मर्सिडीज जी-वैगन एसयूवी भी दिखने में खूबसूरत है.
Credit: Instagram/Naseer-Khan
इनके गैराज में स्पोर्ट्स कारों और दमदार एसयूवी के अलावा रोल्स रॉयस भी शामिल है जो दुनियाभर में एक स्टेटस सिंबल के तौर पर देखी जाती है.
Credit: Instagram/Naseer-Khan
नसीर का कार कलेक्शन बहुत बड़ा है जिसमें कारों के साथ बाइक्स भी शामिल हैं. उनके पास डुकाटी की महंगी सुपरबाइक है. इसके पीछे फरारी की स्पोर्ट्स कार खड़ी है.
Credit: Instagram/Naseer-Khan
लग्जरी और शानदार कारों का कलेक्शन हो और उसमें फोर्ड मस्टैंग ना हो तो वो अधूरा सा लगता है. नसीर के पास भी रेड कलर में शानदार मस्टैंग है जिसकी आवाज पर लोग दिल हार जाते हैं.
Credit: Instagram/Naseer-Khan
नसीर खान के गैराज में ब्लैक रोल्स रॉयस के अलावा एक व्हाइट रोल्स रॉयस भी शामिल है. इसके इर्द-गिर्द लैंबॉर्गिनी उरुस और मर्सिडीज जी-वैगन एसूवी खड़ी हुई हैं.
Credit: Instagram/Naseer-Khan
बेहद कीमती कारों के बीच एक लैंबॉर्गिनी स्पोर्ट्स कार भी जानदार है. इसके डोर्स भी बटरफ्लाय विंग पैटर्न के हैं और तूफानी रफ्तार वाला इंजन भी तगड़ा है.
Credit: Instagram/Naseer-Khan
नसीर खान का सबसे बड़ा शौक कार कलेक्शन ही है क्योंकि इस शानदार सुपरकार के अलावा नसीर के गैराज में गजब की कारों ने अपनी जगह बनाई है.
Credit: Instagram/Naseer-Khan
Thanks For Reading!
Find out More