Nov 30, 2023

बाबर आजम ने खरीदी 26 करोड़ की कार, लोगों को याद आ गया टार्जन

Anshuman Sakalley

26 करोड़ कीमत

पाकिस्तान के मार्केट में लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर की कीमत 26 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। भारत में ये 5 करोड़ की है।

Credit: Twitter

IND vs AUS T20 LIVE

जनता ने लिए मजे

इस स्पोर्ट्स कार की फोटो देखते ही इंटरनेट पर लोगों ने इसकी तारीफ करने की जगह बाबर के मजे ले लिए।

Credit: Twitter

Mahindra Thar 5-Door

टार्जन दी वंडर कार

सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे अजय देवगन की मूवी टार्जन दी वंडर कार वाली जादूई कार करार दे दिया।

Credit: Twitter

लग्जरी कार कलेक्शन

बाबर आजम के पास लैंबॉर्गिनी के अलावा कई लग्जरी कारें हैं जिनमें से एक ऑडी की ईट्रॉन जीटी है।

Credit: Twitter

ऑडी ईट्रॉन जीटी

बाबर आजम में हाल में नई ऑडी ईट्रॉन जीटी खरीदी है जो काफी खूबसूरत और तेज रफ्तार लग्जरी कार है।

Credit: Twitter

कट गया चालान

इस तेज रफ्तार कार का मजा लेते बाबर को पाकिस्तान की ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा और चालान कर दिया था।

Credit: Twitter

बाबर की कातिल जीप

बाबर आजम के कार कलेक्शन में लाल रंग की जीप शामिल है और इनके पास बीआईएसी बीजे40 प्लस मॉडल है।

Credit: Twitter

ऑडी ए5 सेडान

बाबर आजम के कलेक्शन में ऑडी ए5 भी आती है, इसके अलावा ह्यून्दे वर्ना जैसी कारें उनके गैराज में आती हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: रतन टाटा की परछाई है ये शख्स , खुद देखने पहुंचे उसकी न्यू कार