Mar 13, 2023
मुकेश अंबानी भारत नहीं, बल्कि एशिया के सबसे अमीर इंसान हैं। अंबानी के पास एक से बढ़कर एक महंगी और लग्जरी कार का कलेक्शन है।
Credit: rolls-royce
हाल ही में मुकेश अंबानी के परिवार ने तीसरी रोल्स-रॉयस कलिनन कार खरीदी है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि ये कार देश की सबसे महंगी कार है।
Credit: rolls-royce
ये कार महंगी तो है हि साथ ही इसमें अलग से 1 करोड़ रुपये में पेंट कराया गया है। रोल्स-रॉयस कस्टमाइजेशन के लिए काफी लोकप्रिय हैं।
Credit: rolls-royce
यूजर्स अपनी मर्जी से रोल्स-रॉयस में बदलाव करा सकते हैं। मुकेश अंबानी ये कार बुलेट और बॉम्ब प्रूफ है।
Credit: rolls-royce
पर खबर है कि मुकेश अंबानी की रोल्स रॉयस कलिनन में सनरूफ नहीं है। जबकि ये फीचर आजकल सभी एंट्री लेवल कारों में भी मिल जाता है। दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक में सनरूफ का न होना थोड़ा अजीब है।
Credit: rolls-royce
कंपनी एक gazillion customization का ऑप्शन देती है। ताकि लोग खुद के लिए यूनीक वर्जन के विकल्प को चुन सकें।
Credit: rolls-royce
अगर आप वेबसाइट पर जाते हैं और सनरूफ का विकल्प चुनते हैं, तो आपको स्टारलाइट रूफ विकल्प मिलता है। जो रोल्स रॉयस कारों का एक प्रमुख ट्रेडमार्क है।
Credit: rolls-royce
स्टारलाइट रूफ के अंदर आपको हजारों लाइट्स देखने को मिलती हैं जो कार के अंदर खुले आकाश में सितारों जैसा एक्सपीरियंस कराती हैं। यही कारण हो सकता है कि मुकेश की कलिनन में सनरूफ नहीं मिलता है।
Credit: rolls-royce
रोल्स रॉयस कलिनन 6.75-लीटर टर्बोचार्ज्ड V12 पेट्रोल इंजन है। ये 563 hp पावर और 850 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। भारी एसयूवी होने के बावजूद लक्जरी एसयूवी को केवल 6.7 सेकंड में 0-100 किमी/ घंटा की स्पीड पकड़ सकता है।
Credit: rolls-royce
Thanks For Reading!
Find out More