Jul 10, 2024
मुकेश अंबानी, एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं और उनके गैराज में एक से बढ़कर एक शानदार कारें मौजूद हैं।
Credit: Times-Now-Digital
लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंबानी परिवार और भारत की सबसे महंगी कार मुकेश अंबानी के पास भी नहीं है।
Credit: Times-Now-Digital
अंबानी परिवार और भारत की सबसे महंगी कार नीता अंबानी के पास है और यह कार ऑडी की A9 कैमिलियन है।
Credit: Times-Now-Digital
यह कार भारत में मौजूद नहीं है और नीता अंबानी ने इसे अमेरिका से 100 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है।
Credit: Times-Now-Digital
यह ऑडी की स्पेशल एडिशन कार है और दुनिया में ऐसी सिर्फ 11 कारें ही मौजूद हैं।
Credit: Times-Now-Digital
मुकेश अंबानी की सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस कलिनन है जिसकी कीमत लगभग 13.43 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
आकाश अंबानी के कलेक्शन में मौजूद सबसे महंगी कार फरारी पुरोसांग्वे है जिसकी कीमत 10.54 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
वहीं अनंत अंबानी के कलेक्शन की सबसे महंगी कार मर्सिडीज S600 गार्ड है जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More