Jul 10, 2024
दुनिया भर की सबसे शांत केबिन वाली कारों में एक बीएमडब्ल्यू आई7 भी आती है। इसके केबिन बहुत शांत है जो किसी भी शोर को अंदर सुनाई देने नहीं देता।
Credit: Times-Now-Digital
बेंटले की कॉन्टिनेंटल जीटी दुनिया की आलीशान लग्जरी कारों में एक है। इस केबिन बहुत शांत है और बाहर की कोई आवाज आपको सुनाई नहीं देती।
Credit: Times-Now-Digital
कोरियाई कार निर्माता जेनेसिस की जी90 सबसे महंगी लग्जरी कार है। केबिन के मामले में भी ये शानदार कार है और बाहर की रत्ती भर आवाज अंदर नहीं आती।
Credit: Times-Now-Digital
जापान की वाहन निर्माता लैक्सस की एलएस बहुत खूबसूरत लग्जरी कार है। दमदार इंजन के अलावा कार का केबिन बेहद शांत और आरामदायक है।
Credit: Times-Now-Digital
लूसिड की एयर फिलहाल दुनिया की सबसे तेज रफ्तार प्रोडक्शन सेडान है। ये ना सिर्फ दिखने में बेहद खूबसूरत है, बल्कि इसका केबिन भी बिल्कुल शांत है।
Credit: Times-Now-Digital
मर्सिडीज बेंज की ईक्यूएस इस ब्रांड की सबसे महंगी लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान है। इसके व्हील्स और ग्लास को आवाज रोकने के हिसाब से तैयार किया गया है।
Credit: Times-Now-Digital
दुनिया की सबसे पॉपुलर लग्जरी कारों में एक रोल्स रॉयस फैंटम का केबिन भी बहुत शांत है। इसके केबिन में बाहर होने वाला कोई भी शोर सुनाई नहीं देता।
Credit: Times-Now-Digital
रोल्स रॉयस कारों के दरवाजे बहुत मजबूत होते हैं और इसका वजन भी काफी ज्यादा होता है। साउंड प्रूफ केबिन में इनकी बड़ी भूमिका होती है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More