Jul 10, 2024

इन कारों के केबिन में नहीं आती बाहर की कोई आवाज, बना रहता है सन्नाटा

Anshuman Sakalley

बीएमडब्ल्यू आई7

दुनिया भर की सबसे शांत केबिन वाली कारों में एक बीएमडब्ल्यू आई7 भी आती है। इसके केबिन बहुत शांत है जो किसी भी शोर को अंदर सुनाई देने नहीं देता।

Credit: Times-Now-Digital

Tata King Of SUV Festival

बेंटले कॉन्टिनेंट जीटी

बेंटले की कॉन्टिनेंटल जीटी दुनिया की आलीशान लग्जरी कारों में एक है। इस केबिन बहुत शांत है और बाहर की कोई आवाज आपको सुनाई नहीं देती।

Credit: Times-Now-Digital

Mahindra XUV700 Discount

जेनेसिस जी90

कोरियाई कार निर्माता जेनेसिस की जी90 सबसे महंगी लग्जरी कार है। केबिन के मामले में भी ये शानदार कार है और बाहर की रत्ती भर आवाज अंदर नहीं आती।

Credit: Times-Now-Digital

लैक्सस एलएस

जापान की वाहन निर्माता लैक्सस की एलएस बहुत खूबसूरत लग्जरी कार है। दमदार इंजन के अलावा कार का केबिन बेहद शांत और आरामदायक है।

Credit: Times-Now-Digital

लूसिड एयर

लूसिड की एयर फिलहाल दुनिया की सबसे तेज रफ्तार प्रोडक्शन सेडान है। ये ना सिर्फ दिखने में बेहद खूबसूरत है, बल्कि इसका केबिन भी बिल्कुल शांत है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस

मर्सिडीज बेंज की ईक्यूएस इस ब्रांड की सबसे महंगी लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान है। इसके व्हील्स और ग्लास को आवाज रोकने के हिसाब से तैयार किया गया है।

Credit: Times-Now-Digital

रोल्स रॉयस फैंटम

दुनिया की सबसे पॉपुलर लग्जरी कारों में एक रोल्स रॉयस फैंटम का केबिन भी बहुत शांत है। इसके केबिन में बाहर होने वाला कोई भी शोर सुनाई नहीं देता।

Credit: Times-Now-Digital

बहुत मजबूत दरवाजे

रोल्स रॉयस कारों के दरवाजे बहुत मजबूत होते हैं और इसका वजन भी काफी ज्यादा होता है। साउंड प्रूफ केबिन में इनकी बड़ी भूमिका होती है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: ध्रुव राठी Vs एल्विश यादव, किसकी कारें 'पकल-लेती' हैं जल्दी रफ्तार