Dec 14, 2023

मर्सिडीज-ऑडी की बपौती नहीं ये फीचर्स, मिडिल क्लास कारें भी टशन वाली

Anshuman Sakalley

ओआरवीएम

साल 2010 के बंत तक ज्यादातर कारों में ड्राइवर साइड ही ओआरवीएम होता था, आज ये सामान्य रूप से दोनों साइड मिलता है।

Credit: Twitter

Maruti WagonR Best Seller

एयरबैग

पुरानी कारों में दो एयरगैब्स जबरदस्ता सेफ्टी माने जाते थे। अब कारों में एयरबैग्स मिलना अनिवार्य कर दिया गया है।

Credit: Twitter

New Mahindra XUV300

मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग

मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील कारों में पहले लग्जरी मानी जाती थी। अब तो सारे फंक्शन ड्राइवर की उंगलियों पर होते हैं।

Credit: Twitter

ऑडियो सिस्टम

पुरानी कारों में ऑडियो सिस्टम होना कार को लग्जरी बनाता था, समय के साथ ये सुविधा सभी सेगमेंट की कारों में दी जाने लगी।

Credit: Twitter

पावर विंडो

यह सुविधा पहले सिर्फ प्रीमियम कारों के टॉप-एंड मॉडल होती थी, अब यह फंशन छोटी इकोनॉमी कारों में भी मिलने लगी है।

Credit: Twitter

रिवर्स कैमरा

आज कल सभी कारें रिवर्स कैमरा होता है, पुरानी कारों में डिजिटल स्क्रीन होना आम नहीं था जो सिर्फ लग्जरी कारों में होता था।

Credit: Twitter

ऑटोमेटिक डोर लॉक

कारों के ओल्ड मॉडल में ऑटोमेटिक डोर लॉक नहीं होते थे, अब तो लगभग सभी कारें इस फंशन से लैस होती हैं।

Credit: Twitter

क्लाइमेट कंट्रोल

ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल तो दूर की बात, पहले कारों AC भी बड़ी बात थी। यह सुविधा अब सभी कारों में मिलने लगी है।

Credit: Twitter

रिवर्स सेंसर

पुरानी कारों में रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसा फंक्शन होता ही नहीं था, अब तो सभी 4 पहिया वाहनों में यह कोई बड़ी बात नहीं।

Credit: Twitter

रियर विडों डिफॉगर

रियर विडों डिफॉगर पहले कारों में होना लग्जरी था, आजकल सभी कारों में यह सुविधा आसानी से देखने को मिल जाती है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: साइकिल से लग्जरी कारों के जखीरे तक पहुंचा यूपी का ये छोरा, क्रिकेट बना वरदान