Mar 18, 2024
कार के टायरों में सही मात्रा में हवा या नाइट्रोजन का होना बहुत जरूरी होता है वरना दुर्घटना हो सकती है।
Credit: iStock
कार के टायरों में नाइट्रोजन डलवाने से टायर प्रेशर ज्यादा स्टेबल रहता है जिससे दुर्घटना की संभावना कम होती है।
Credit: iStock
रेगुलर हवा टायरों को नुकसान पहुंचाती है और इससे टायर जल्दी खराब हो सकते हैं जबकि नाइट्रोजन के साथ ऐसा नहीं है।
Credit: iStock
कार के टायर में नाइट्रोजन होने से टायरों का तापमान भी रेगुलेट होता है जिससे टायर फटने की संभावना कम होती है।
Credit: iStock
रेगुलर हवा के मुकाबले नाइट्रोजन महंगी होती है और यह हर पेट्रोल पंप या फिर टायर डीलर पर उपलब्ध भी नहीं होती।
Credit: iStock
रेगुलर एयर अक्सर पेट्रोल पंप पर फ्री होती है और ज्यादातर पेट्रोल पंप या फिर टायर की दुकानों पर ये आसानी से मिल जाती है।
Credit: iStock
अगर आपका बजट टाइट है, आपके टायर में हवा कम है लेकिन सिर्फ रेगुलर एयर का ही विकल्प है तो आप इसे बेझिझक चुन सकते हैं।
Credit: iStock
अगर आप टायर को ज्यादा समय तक चलाना चाहते हैं और दुर्घटनाओं की संभावना कम करना चाहते हैं तो नाइट्रोजन को चुन सकते हैं।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More