Mar 18, 2024

​नाइट्रोजन या नॉर्मल हवा, आपकी कार के टायर्स के लिए क्या है बेस्ट

Pawan Mishra

टायरों की देखभाल है जरूरी

कार के टायरों में सही मात्रा में हवा या नाइट्रोजन का होना बहुत जरूरी होता है वरना दुर्घटना हो सकती है।

Credit: iStock

​ज्यादा बेहतर बैलेंस

कार के टायरों में नाइट्रोजन डलवाने से टायर प्रेशर ज्यादा स्टेबल रहता है जिससे दुर्घटना की संभावना कम होती है।

Credit: iStock

टायरों को कम नुकसान

रेगुलर हवा टायरों को नुकसान पहुंचाती है और इससे टायर जल्दी खराब हो सकते हैं जबकि नाइट्रोजन के साथ ऐसा नहीं है।

Credit: iStock

बेहतर तापमान

कार के टायर में नाइट्रोजन होने से टायरों का तापमान भी रेगुलेट होता है जिससे टायर फटने की संभावना कम होती है।

Credit: iStock

​महंगा

रेगुलर हवा के मुकाबले नाइट्रोजन महंगी होती है और यह हर पेट्रोल पंप या फिर टायर डीलर पर उपलब्ध भी नहीं होती।

Credit: iStock

​कहीं भी कभी भी

रेगुलर एयर अक्सर पेट्रोल पंप पर फ्री होती है और ज्यादातर पेट्रोल पंप या फिर टायर की दुकानों पर ये आसानी से मिल जाती है।

Credit: iStock

रेगुलर एयर

अगर आपका बजट टाइट है, आपके टायर में हवा कम है लेकिन सिर्फ रेगुलर एयर का ही विकल्प है तो आप इसे बेझिझक चुन सकते हैं।

Credit: iStock

​पर नाइट्रोजन…

अगर आप टायर को ज्यादा समय तक चलाना चाहते हैं और दुर्घटनाओं की संभावना कम करना चाहते हैं तो नाइट्रोजन को चुन सकते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: बेबी मूसेवाला पैदा होते ही बना इन कारों का मालिक, बड़े भाई की विरासत