Sep 27, 2023
नीता अंबानी अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए अकसर चर्चा में रहती हैं। उनके पास एक से एक महंगी चीजें हैं
Credit: BCCL
इन चीजों में उनके पास मौजूद महंगी कारें भी शामिल हैं। नीता अंबानी का कार कलेक्शन बेहद शानदार और रॉयल है
Credit: BCCL
90 करोड़ से अधिक कीमत वाली ऑडी ए9 केमिलियन नीता को उनके पति मुकेश ने गिफ्ट में दी थी
Credit: BCCL
पावरफुल ऑडी ए9 केमिलियन दुनिया में कुछ ही लोगों के पास है। दमदार इंजन वाली कार का एक्टीयिर और एंटीरियर बेहद शानदार है
Credit: BCCL
नीता के पास BMW 760LI Packs है, जिसका डिजाइन बहुत आकर्षक है। इस कार की शुरुआत कीमत 1.7 करोड़ रु है
Credit: BCCL
नीता के कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस की फैंटम भी शामिल है। ये कार काफी स्टाइलिश और रॉयल है
Credit: BCCL
बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर भी नीता के गैराज का हिस्सा है। इस कार की कीमत 5.25 करोड़ से शुरू होती है
Credit: BCCL
नीता अंबानी के कार कलेक्शन में मर्सिडीज की मेबैक एस660 गार्ड भी शामिल है
Credit: BCCL
नीता समेत अंबानी परिवार बेंटले ब्रांड का फैन है। इस ब्रांड की कई कारें उनके पास हैं। इनमें बेंटायगा भी शामिल है
Credit: BCCL
रोल्स रॉयस की फैंटम ड्रॉपहेड कूपे कन्वर्टिबल भी नीता अंबानी के आलीशान कार कलेक्शन का हिस्सा है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स