Nov 22, 2022

नेमार की इन जानदार लग्जरी कारों को देख होने लगेगी जलन

Anshuman Sakalley

फरारी 458 इटालिया

फरारी की ये शानदार कार नेमार के गैराज में शामिल है. इस स्पोर्ट्स कार में 4.5-लीटर का दमदार वी8 इंजन लगा है जो 562 बीएचपी ताकत और 540 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. सिर्फ 3.4 सेकंड में ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है. इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है.

Credit: Social-Media

मसेराती एमसी12

मसेराती की ये शानदार स्पोर्ट्स कार बेहद दमदार 6.0-लीटर वी12 इंजन के साथ आती है जो 621 एचपी ताकत और 652 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. ये कार तूफारी रफ्तार वाली है और इसकी टॉप स्पीड 330 किमी/घंटा है और सिर्फ 4 सेकंड में ये 100 की रफ्तार पकड़ लेती है.

Credit: Social-Media

लायकन हाइपरस्पोर्ट

बेहद महंगी ये 2-सीटर कार 3 सेकंड के भीतर 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है. इसके साथ 3.7-लीटर ट्विन टर्बो इंजन दिया गया है जो 780 एचपी ताकत जनरेट करता है. इस कार की कीमत करीब 24 करोड़ रुपये है.

Credit: Social-Media

ऑडी आर8 स्पाइडर वी10 प्लस

ऑडी की इस कन्वर्टिबल कार ने भी नेमार के गैराज में जगह बनाई है. इसके साथ 5.2-लीटर वी10 इंजन दिया गया है जो इस कार को तूफानी रफ्तार देता है. सिर्फ 3 सेकंड में ही ये कार 0-100 किमी/घंटा स्पीड पकड़ लेती है.

Credit: Social-Media

एस्टन मार्टिन वल्कन

बेहद खूबसूरत एस्टन मार्टिन वल्कन के साथ 7.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड वी12 इंजन दिया गया है जो 820 एचपी ताकत और 780 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस लग्जरी स्पोर्ट्स कार की कीमत करीब 3.82 करोड़ रुपये है.

Credit: Social-Media

पॉर्श पैनामेरा टर्बो

नेमार जूनियर के पास पॉर्श की पैनामेरा टर्बो भी है जो 4.0-लीटर वी8 इंजन के साथ आती है. इस इंजन के साथ 17.9 किलोवाट-आर लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है जो कुल 700 पीएस ताकत और 870 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.

Credit: Social-Media

लैंबॉर्गिनी वेनेनो

नेमार की पसंदीदा कारों में एक लैंबॉर्गिनी की वेनेनो है जिसकी कीमत करीब 45 करोड़ रुपये है. इसके साथ 6.5-लीटर वी12 इंजन दिया गया है जो 750 एचपी पावर जनरेट करता है. इसकी टॉप स्पीड 356 किमी/घंटा है.

Credit: Social-Media

फरारी जीटीसी4 लुसो

इस कार की कीमत करीब 2 करोड़ 35 लाख रुपये है जो ना सिर्फ दिखने में बहुत खूबसूरत है, बल्कि जानदार इंजन से भी लैस है. ये कार सिर्फ 3.4 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है.

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: 300 करोड़ रुपये की सिर्फ 1 कार! मेसी का बवाल कलेक्शन