Nov 21, 2022
फरारी की ये बेहद खूबसूरत कार लिओनल मेसी के कलेक्शन की सबसे महंगी मेंबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फरारी 335 एस स्पाइडर स्केगलिएटी को एक नीलामी में खरीदा है और इसकी कीमत करीब 300 करोड़ रुपये है.
Credit: Social-Media
तूफानी रफ्तार वाली स्पोर्ट्स कार बनाने के लिए मशहूर ब्रांड पगानी की जोंडा ने भी मेसी के कलेक्शन में जगह बनाई है. ये दुनियाभर में बिकने वाली सबसे महंगी और सबसे तेज रफ्तार कारों में एक है.
Credit: Social-Media
बटरफ्लाय विंग पैटर्न के डोर वाली ये लग्जरी कार दिखने में बेहद खूबसूरत और तेज रफ्तार है. लिओनल मेसी के कार कलेक्शन का हिस्सा बनी हुई इस कार की कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 5.25 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.
Credit: Social-Media
लिओनल मेसी इस कार का इस्तेमाल कई बार करते नजर आते हैं. इस स्पोर्ट्स कार के साथ 4.7-लीटर का दमदार वी8 इंजन दिया गया है जो 444 एचपी ताकत और 510 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है.
Credit: Social-Media
कैडिलैक ब्रांड का नाम ही भरोसे का पर्याय कहा जा सकता है. मेसी के पास कैडिलैक एस्केलेड है जो बेहद आरामदायक 8-सीटर कार है. इसमें दमदार 420 एचपी क्षमता वाला 6.2-लीटर वी8 इंजन दिया गया है.
Credit: Social-Media
भारी-भरकम ये लग्जरी एसयूवी दिखने में खूबसूरत है और इसका केबिन भी आलीशान है. लेकिन रफ्तार इस एसयूवी की खासियत है, सिर्फ 3.8 सेकंड में ही ये 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है.
Credit: Social-Media
मेसी के गैराज में इस ब्रिटिश लग्जरी एसयूवी ने भी जगह बना रखी है. ये दमदार एसयूवी 5.0-लीटर वी8 इंजन के साथ आती है और 5.4 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है.
Credit: Social-Media
रेंज रोवर की एक और दमदार एसयूवी मेसी के कार कलेक्शन में शामिल है. ये रेंज रोवर स्पोर्ट है जिसके साथ 3.0-लीटर का वी6 इंजन दिया गया है. ये लग्जरी एसयूवी सिर्फ 4.5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा स्पीड पकड़ लेती है.
Credit: Social-Media
Thanks For Reading!
Find out More