Aug 23, 2024

कितनी बदल गई नई TVS Jupiter 110, सीधे पॉइंट्स में जानें इसका जवाब

Times Now

फीचर्स

नए टीवीएस जूपिटर 110 के साथ कई नए फीचर्स दिए गए हैं। इनमें एलईडी डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ इंटीग्रेशन शामिल हैं जिसके जरिए स्मार्टफोन से राइड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां अगला स्टोरेज बॉक्स और अंडर सीट स्पेस भी पहले से बेहतर मिले हैं।

Credit: Times-Now

कीमत

टीवीएस मोटर कंपनी ने नई जनरेशन जूपिटर 110 की एक्सशोरूम कीमत 73,700 रुपये रखी है जो मुकाबले के हिसाब से बहुत आकर्षक है। नए मॉडल ने करीब 1 दशक पुरानी जूपिटर 110 की जगह ली है जो पहले से बहुत आधुनिक हो गई है।

Credit: Times-Now

इंजन

नई टीवीएस जूपिटर 110 को नया 113.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिला है जो 8 बीएचपी ताकत और 9.2 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इस इंजन के साथ नई आईगो असिस्ट तकनीक दी गई है बेहतर टॉर्क मिलता है जो इसे पहले से दमदार बनाता है।

Credit: Times-Now

डिजाइन

लुक और स्टाइल के साथ नई जूपिटर 110 का डिजाइन भी काफी बदल गया है। ये बहुत आकर्षक दिखने लगा है। इसमें अब चौड़े एलईडी डीआरएल के साथ टर्न इंडिकेटर्स और चौड़ा पिछला हिस्सा, इससे स्कूटर को मॉडर्न और एग्रेसिव लुक मिलता है।

Credit: Times-Now

वेरिएंट्स

2024 टीवीएस जूपिटस 110 को 6 रंगों और 4 वेरिएंट्स - ड्रम, ड्रम अलॉय, ड्रम एसएक्ससी और डिस्क एसएक्ससी में पेश किया गया है। इसके सस्ते वेरिएंट्स में आपको एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग और फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ नए एलईडी डीआरएल नहीं मिलेंगे।

Credit: Times-Now

Thanks For Reading!

Next: ताम-झाम से दूर, ये हैं भारत के सबसे प्रैक्टिकल स्कूटर्स; पूरा पैसा वसूल हो जाएगा