Aug 23, 2024
एथर रिज्ता कुछ समय पहले लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो तेजी से पॉपुलर हुआ है। इलेक्ट्रिक होने के बावजूद इसका साइज काफी बड़ा है और सेगमेंट की सबसे लंबी 900 मिमी की सीट दी गई है। ये खूब सारे फीचर्स से लोडेड स्कूटर है।
Credit: Times-Now
होंडा का ये स्कूटर भारतीय ग्राहाकों की पहली पसंद है जिसकी सीट 692 मिमी है। ये बहुत प्रैक्टिकल स्कूटर है जिसके साथ 109.51 सीसी का इंजन दिया गया है। ये इंजन 7.73 बीएचपी ताकत और 8.90 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Credit: Times-Now
टीवीएस का जूपिटर भी भारत में खूब पसंद किया जाता है। इसमें 109.7सीसी का इंजन मिलता है जो 7.77 बीएचपी ताकत और 8.8 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसके साथ भी आरामदायक सीट्स के अलावा खूब सारे काम के फीचर्स मिलते हैं।
Credit: Times-Now
मैक्सी स्टाइल का सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 स्कूटर दिखने में काफी अच्छा है। इसके साथ 124 सीसी का इंजन मिलता है जो 8.48 बीएचपी ताकत और 10 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये बहुत प्रैक्टिकल स्कूटर है और दमदार भी है।
Credit: Times-Now
हीरो मोटोकॉर्प का माएस्ट्रो ऐज 125 भारतीय मार्केट में खूब पसंद किया जाता है। इसके साथ 124.6 सीसी का इंजन मिलता है जो 9 बीएचपी और 10.4 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। आरामदायक सीट के अलावा इसमें 5-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
Credit: Times-Now
Thanks For Reading!
Find out More