Nov 23, 2022

सभी गाड़ियों का छिना चैन, लो आ गई फोर्स की 17-सीटर वैन

Anshuman Sakalley

दिखने में आलीशान एसयूवी जैसी

फोर्स अर्बनिया दिखने में काफी खूबसूरत है और किंग साइज की किसी एसयूव जैसी नजर आती है. आमतौर पर वैन बहुत ज्यादा आकर्षक लुक में नहीं आती हैं, लेकिन अर्बनिया के साथ फोर्स ने इस भ्रांति को भी तोड़ दिया है.

Credit: Social-Media

तीन व्हीलबेस विकप्ल में मिले

फोर्स मोटर्स ने नई अर्बनिया को 3 व्हीलबेस विकल्प में उपलब्ध कराया है जिनमें 3,350 मिमी, 3,615 मिमी और 4,400 मिमी फॉर्मेट शामिल हैं. कंपनी अगले महीने से नई वैन की डिलीवरी शुरू करने वाली है.

Credit: Social-Media

10 से लेकर 17-सीटर विकल्प

फोर्स अर्बनिया शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग व्हीलबेस में आई है जिनकी कीमत क्रमशः 29.50 लाख, 28.99 लाख और 31.25 लाख रुपये रखी गई है. शॉर्ट में 10 लोगों की बैठक है, वहीं मीडियम और लॉन्ग में 13 और 17 लोग बैठ सकते हैं.

Credit: Social-Media

फीचर्स के मामले में बेसिक

फोर्स ने नई अर्बनिया वैन के साथ तमाम बेसिक फीचर्स दिए हैं जो इस बजट के हिसाब से पर्याप्त हैं. कंपनी ने ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए दो एयरबैग्स भी दिए हैं और दिखने में वैन का केबिन ठीक-ठाक है.

Credit: Social-Media

नए प्लेटफॉर्म पर खर्च किए 1,000 करोड़

कंपनी का कहना है कि नए अर्बनिया प्लेटफॉर्म को तैयार करने में कंपनी ने करीब 1,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. कंपनी का कहना है कि नए प्लेटफॉर्म को तैयार करने के अलावा वैन की सेफ्टी पर भी काफी काम किया है.

Credit: Social-Media

सेफ्टी और फीचर्स बढ़िया

फोर्स ने अर्बनिया को बड़े साइज के वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक्स चारों पहियों में दिए हैं. इसके अलावा ये नई वैन ईएसपी, एबीएस, ईबीडी और ईटीडीसी जैसे फीचर्स के साथ पेश की गई है.

Credit: Social-Media

आरामदायक है इसके सस्पेंशन

आरामदायक यात्रा के लिए कंपनी ने इसके अगले और पिछले हिस्से में इंडिपेंडेंट सस्पेंशन लगाए हैं जो ट्रांसवर्स स्प्रिंग के साथ आते हैं. इससे यात्रियों को तो सहूलियत होती ही है, इसकी हैंडलिंग भी काफी आसान हो जाती है.

Credit: Social-Media

मर्सिडीज से लिया गया इंजन

आकर्षक ग्रिल, अगले और पिछले लाइट्स के अलावा फोर्स अर्बनिया वैन कुल मिलाकर दिखने में आकर्षक है. इसके साथ मर्सिडीज से लिया 2.6-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 115 बीएचपी और 350 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: बूंद भर पेट्रोल नहीं पीती धोनी की नई कार, फीचर्स धमाल