Nov 23, 2022

बूंद भर पेट्रोल नहीं पीती धोनी की नई कार, फीचर्स धमाल

Anshuman Sakalley

किआ ईवी 6 की रेंज

धोनी की नई कार में पेट्रोल-डीजल भरवाने का कोई टेंशन नहीं है क्योंकि ये एक इलेक्ट्रिक कार है. इस कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 700 किमी से ज्यादा चलाया जा सकता है.

Credit: Social-Media

कितनी है इसकी कीमत

किआ ईवी 6 दो वेरिएंट्स - जीटी लाइन और जीटी लाइन एडब्ल्यूडी में पेश की कई है. इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 59.95 लाख रुपये और 64.95 लाख रुपये है. ये कार सिर्फ 5.2 सेकंड में 0-100 किमी रफ्तार पकड़ लेती है.

Credit: Social-Media

शानदार फीचर्स से लैस

किआ ने नई ईवी 6 इलेक्ट्रिक के साथ शानदार फीचर्स दिए हैं जो केबिन में खुसते ही दिखाई देने लगते हैं. डैशबोर्ड पर बड़े साइज के टचस्क्रीन डिस्प्ले दिए गए हैं जो इंस्ट्रूमेंटेशन और इंफोटेनमेंट के लिए हैं.

Credit: Social-Media

धाकड़ रेंज के साथ आई

कैप्टन कूल द्वारा खरीदी गई किआ ईवी 6 के साथ 77.4 किलोवाट-आर बैटरी पैक लगाया गया है जो 225 बीएचपी ताकत और 350 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. ये कार सिंगल चार्ज में 528 किमी तक रेंज देती है.

Credit: Social-Media

18 मिनट में 80 फीसदी चार्ज

ये इलेक्ट्रिक कार फास्ट चार्जर की मदद से सिर्फ 18 मिनट में ही 10-80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है. यानी जब तक आप चाय-नाश्ता करते हैं, तब तक आपकी कार अगले करीब 500 किमी तक चलने के लिए तैयार हो जाएगी.

Credit: Social-Media

आरामदायक है इसका केबिन

कीमत के हिसाब से कंपनी ने इस ई-कार को काफी आरामदायक बनाया है. लंबी दूरी तय करने के बाद भी इसकी सीट्स आपको बिल्कुल भी असहज महसूस नहीं होने देतीं.

Credit: Social-Media

हाइटेक फीचर्स वाली कार

किआ ईवी 6 के साथ कई हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं जिनमें ऑगमेंटेड रियालिटी, हेड्सअप डिस्प्ले और एडीएएस तकनीक शामिल हैं. एडीएएस का मतलब एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम है.

Credit: Social-Media

रात में खूबसूरत दिखता है केबिन

इस कार का केबिन रात में और भी खूबसूरत दिखता है, खासतौर पर अंधेरे में जब इसके डैशबोर्ड के लाइट्स दिखाई देने लगते हैं. केबिन में रोटरी डायल दिया गया है और इसके स्टीयरिंग पर भी खूब सारे कंट्रोल्स मिले हैं.

Credit: Social-Media

सामान रखने की खूब सारी जगह

किआ ईवी 6 में तगड़ा बूट स्पेस दिया गया है जो सामान्य तौर पर 520 लीटर है. हालांकि पिछली सीट पर कोई बैठा ना हो तो इन्हें फोल्ड करके बूट स्पेस और बढ़ाया जा सकता है.

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: नेमार की इन जानदार लग्जरी कारों को देख होने लगेगी जलन