Apr 10, 2024

​फोटोज में देखें सबसे ताकतवर Bajaj Pulsar का लुक, खरीदने पहुंच जाएंगे

Pawan Mishra

इंजन

नई बजाज पल्सर N250 में आपको 249CC का इंजन मिलता है जो 24.1 BHP की ताकत जनरेट कर सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

बाइक का वजन

नई पल्सर N250 का वजन 162 किलोग्राम है और बाइक में आपको 14 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

काफी शानदार लुक

नई बजाज पल्सर N250 सामने से देखने पर काफी मस्कुलर और खूबसूरत दिखती है। बाइक में आपको 44 kmpl का माइलेज मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

LED लाइट्स

नई पल्सर N250 में LED DRL के साथ प्रोजेक्टर सेटअप मिलता है और साथ ही बाइक में टेललाइट और इंडिकेटर्स भी LED वाले हैं।

Credit: Times-Now-Digital

​सस्पेंशन

बाइक में सामने की तरफ आपको USD फॉर्क्स दिए गए हैं और पीछे की तरफ मोनोशॉक सप्सेंशन देखने को मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

डिजिटल कंसोल

बाइक में डिजिटल कंसोल मिलता है और इसमें ब्लूटूथ के साथ-साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का फीचर भी दिया गया है।

Credit: Times-Now-Digital

ABS मोड

बाइक में आपको 3 अलग-अलग ABS मोड देखने को मिलते हैं। इन्हें रोड, रेन और ऑफ-रोड का नाम दिया गया है।

Credit: Times-Now-Digital

पहली पल्सर

पल्सर सीरीज की यह पहली बाइक है जिसमें आपको ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है। इस बाइक की कीमत 1,50,829 रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: अल्लू अर्जुन के गैराज में शामिल हैं ये शानदार कारें, असली फायर है कलेक्शन