Apr 10, 2024
अल्लू अर्जुन के कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस कलिनन शामिल है जो बहुत महंगी लग्जरी कार है।
Credit: Instagram/alluarjun
इनके लग्जरी कार गैराज में जबरदस्त अमेरिकी ट्रक हमर एच2 ने भी अपनी जगह बनाई हुई है।
Credit: Instagram/alluarjun
मर्सिडीज के बिना कार कलेक्शन अधूरा होता है और अल्लू के पास जीएलई 350डी एसयूवी है।
Credit: Instagram/alluarjun
अल्लू अर्जुन के लग्जरी कार कलेक्शन का हिस्सा बीएमडब्ल्यू एक्स6 एसयूवी दिखने में खूबसूरत है।
Credit: Instagram/alluarjun
हाइटेक फीचर्स और दमदार इंजन से लोडेड रेंज रोवर वोग भी अल्लू के लग्जरी गैराज का हिस्सा है।
Credit: Instagram/alluarjun
दुनिया की सबसे सुरक्षित एसयूवी में शामिल वॉल्वो की एक्ससी90 टी8 एक्सिलेंस अल्लू को काफी पसंद है।
Credit: Instagram/alluarjun
टाटा मोटर्स के मालिकाना हक वाले ब्रांड जगुआर की एक्सजेएल अल्लू ने कलेक्शन में शामिल की है।
Credit: Instagram/alluarjun
कारों के अलावा अल्लू अर्जुन के पास फैल्कन नामक वैनिटी वैन है जो अंदर से आलीशान और खूबसूरत है।
Credit: Instagram/alluarjun
Thanks For Reading!
Find out More