Apr 10, 2024

अल्लू अर्जुन के गैराज में शामिल हैं ये शानदार कारें, असली फायर है कलेक्शन

Anshuman Sakalley

रोल्स रॉयस कलिनन

अल्लू अर्जुन के कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस कलिनन शामिल है जो बहुत महंगी लग्जरी कार है।

Credit: Instagram/alluarjun

Tata Punch EV Discount

हमर एच2

इनके लग्जरी कार गैराज में जबरदस्त अमेरिकी ट्रक हमर एच2 ने भी अपनी जगह बनाई हुई है।

Credit: Instagram/alluarjun

New Mahindra XUV 3X0

मर्सिडीज जीएलई 350डी

मर्सिडीज के बिना कार कलेक्शन अधूरा होता है और अल्लू के पास जीएलई 350डी एसयूवी है।

Credit: Instagram/alluarjun

बीएमडब्ल्यू एक्स6 एसयूवी

अल्लू अर्जुन के लग्जरी कार कलेक्शन का हिस्सा बीएमडब्ल्यू एक्स6 एसयूवी दिखने में खूबसूरत है।

Credit: Instagram/alluarjun

रेंज रोवर वोग

हाइटेक फीचर्स और दमदार इंजन से लोडेड रेंज रोवर वोग भी अल्लू के लग्जरी गैराज का हिस्सा है।

Credit: Instagram/alluarjun

वॉल्वो एक्ससी90 टी8 एक्सिलेंस

दुनिया की सबसे सुरक्षित एसयूवी में शामिल वॉल्वो की एक्ससी90 टी8 एक्सिलेंस अल्लू को काफी पसंद है।

Credit: Instagram/alluarjun

जगुआर एक्सजे एल

टाटा मोटर्स के मालिकाना हक वाले ब्रांड जगुआर की एक्सजेएल अल्लू ने कलेक्शन में शामिल की है।

Credit: Instagram/alluarjun

आलीशान है वैनिटी वैन

कारों के अलावा अल्लू अर्जुन के पास फैल्कन नामक वैनिटी वैन है जो अंदर से आलीशान और खूबसूरत है।

Credit: Instagram/alluarjun

Thanks For Reading!

Next: इन मारुति कारों के बारे में शायद ही जानते होंगे आप, कभी बजता था इनका डंका