Feb 18, 2024

​WWE स्टार Brock Lesnar की दमदार कार कलेक्शन में शामिल हैं ये ‘बीस्ट कारें’

Pawan Mishra

​द बीस्ट

WWE स्टार ब्रॉक लेसनर अपने खतरनाक फाइटिंग अंदाज के लिए जाने जाते हैं और उन्हें द बीस्ट की उपाधि भी दी गई थी।

Credit: X

दमदार कारों का शौक

ब्रॉक लेसनर को अपनी फिजिक की तरह ही मस्कुलर और दमदार कारों का शौक है और यह उनकी कार कलेक्शन में भी दिखता है।

Credit: X

​कस्टम 1978 डॉज पावर वेगन

ब्रॉक लेसनर को ट्रक का बहुत शौक है और उनके कार कलेक्शन में साल 1978 का डॉज पावर वेगन ट्रक शामिल है।

Credit: X

​जीप रेंगलर

इसके अलावा ब्रॉक लेसनर के पास अपनी कस्टम बनवाई हुई जीप रेंगलर भी है जो बहुत ही मस्कुलर दिखती है।

Credit: X

​शेवर्ले सबअर्बन प्रीमियर

शेवर्ले सबअर्बन प्रीमियर ब्रॉक लेसनर के कार कलेक्शन में शामिल एक अन्य दमदार कार है।

Credit: X

RAM 1500 TRX

ट्रकों को लेकर ब्रॉक लेसनर का प्यार अलग ही है और उनके कार कलेक्शन में RAM 1500 TRX पिकअप ट्रक भी शामिल है।

Credit: X

कैडिलेक एस्कालाडे

मस्कुलर एसयूवी कारों की बात हो और कैडिलेक एस्कालाडे का नाम न आये ये थोड़ा मुश्किल है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: कुछ ऐसी दिखती है WWE स्टार John Cena की क्लासिक कार कलेक्शन