Feb 18, 2024

​कुछ ऐसी दिखती है WWE स्टार John Cena की क्लासिक कार कलेक्शन

Pawan Mishra

​16 बार चैंपियन

WWE स्टार जॉन सिना 16 बार चैंपियन रह चुके हैं और भारत में उन्हें काफी पसंद किया जाता है।

Credit: X

​क्लासिक कारों का शौक

जॉन सिना को क्लासिक कारों का शौक है और यह बात उनके कार कलेक्शन को देखकर भी समझ आता है।

Credit: X

2007 फरारी F430 स्पाइडर

जॉन सिना की कार कलेक्शन में शामिल इटालियन कारों में 2007 की फरारी F430 भी शामिल है।

Credit: X

1970 Plymouth रोड रनर

जॉन सिना के कार कलेक्शन में साल 1970 की प्लायमाउथ रोड रनर कार भी शामिल है।

Credit: X

2006 फोर्ड GT

जॉन सिना को फोर्ड GT से काफी प्यार है और उनके कार कलेक्शन में 2006 की फोर्ड GT कार भी शामिल है।

Credit: X

2009 की लैम्बोर्गिनी

जॉन सिना की क्लासिक कार कलेक्शन में साल 2009 की लैम्बोर्गिनी गोलार्डो कार भी शामिल है।

Credit: X

​1986 लैम्बोर्गिनी

क्लासिक कारों के शौकीन जॉन सिना की कार कलेक्शन में साल 1986 की लैम्बोर्गिनी काउंटाश भी शामिल है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: बड़े दिल वाले आनंद महिंद्रा, सरफराज खान के पिता को ऑफर की थार SUV