Mar 13, 2023

साड़ी पहन बाइक से वर्ल्ड टूर पर निकली पुणे की ये महिला

Anshuman Sakalley

30 देशों की यात्रा पर निकलीं

रमिला अपनी होंडा मोटरसाइकिल लेकर अकेले 30 देशों की यात्रा पर निकल चुकी हैं. इस यात्रा में वो महाराष्ट्र की संस्कृति के अलावा खास प्रोडक्ट्स को दुनिया के सामने पेश करने वाली हैं.

Credit: Twitter

1 लाख किलोमीटर की यात्रा

रिपोर्ट्स में सामने आया है कि रमिला लटपटे करीब 25-30 देशों की यात्रा करेंगी जो 365 दिन यानी पूरा एक साल चलेगी और इसमें वो कुल 1 लाख किमी राइड का लक्ष्य लेकर चल रही हैं.

Credit: Twitter

मुबई से शुरू किया वर्ल्ड टूर

रमिला लटपटे ने मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से ये यात्रा शुरू की है और उनके पास होंडा की सीबी350 मोटरसाइकिल है जो इस पूरे रास्ते में उनकी सवारी बनी रहने वाली है.

Credit: Twitter

साड़ी पहनकर बाइक चलाना मुश्किल

बता दें कि सामान्य साड़ी पहनकर महिलाओं को बाइक चलाते आपने शायद ही कभी देखा होगा. लेकिन रमिला महाराष्ट्र स्टाइल की साड़ी पहनकर बाइक चलाने वाली हैं जो उतना मुश्किल नहीं होगा.

Credit: Twitter

एकनाथ शिंदे ने दी शुभकामनाएं

इस बड़े कारनामे को अंदाम देने रमिला साड़ी पहन अकेली वर्ल्ड टूर पर निकल चुकी हैं. इस मौके पर उनका हौसला बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

Credit: Twitter

बाइकर के अलावा पायलट भी हैं

रमिला लटपटे बाइकर के साथ-साथ फ्लाइंग स्कूल में पायलट और गाइड भी हैं. बता दें कि उनकी इस यात्रा में सेव सॉइल की भी बड़ी भूमिका नजर आ रही है और उन्हें इस ग्रुप के मेंबर्स ने हरी झंडी दिखाई है.

Credit: Twitter

सद्गुरू से प्रभावित हैं रमिला

ईशा फाउंडेशन वाले सद्गुरु से रमिला बहुत प्रभावित हैं और उनकी इस यात्रा में सेव सॉइल का संदेश भी रास्ते में आने वाले सभी देशों में रमिला पहुंचाने वाली हैं.

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: करोड़ों की कार पर बादशाह ने सुनाया दुखड़ा, बोले “वो खड़ी है बस”