Feb 27, 2024

मुकेश अंबानी के पास करोड़ों की कारें, लेकिन पापा की कार मोहनलाल के पास

Anshuman Sakalley

मोहनलाल विश्वनाथन नायर

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारों में एक मोहनलाल के पास धीरूभाई की कैडिलैक विंटेज कार है। जानें क्या वजह है।

Credit: X

Anant Ambani Luxury Car

विंटेज कैडिलैक

विंटेज कारों के शौकीन मोहनलाल के पास कैडिलैक सेडान है, एक समय इस लग्जरी कार का सड़कों पर अलग जलवा था।

Credit: X

Hyundai i20 N Line

धीरूभाई अंबानी की कार

ये कार रिलायंस ग्रुप से संस्थापक धीरूभाई अंबानी की थी, बाद में इसे एक्टर मोहनलाल के ससुर के. बालीजी ने खरीद लिया।

Credit: X

1958 मॉडल

धीरूभाई अंबानी की इस कार को मोहनलाल ने रीस्टोर कराया, इसके बाद ये कार दोबारा नए जैसी चमकदार हो गई है।

Credit: X

इंजन

कैडिलैक की फ्लीटवुड ब्रोघम कई इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध थी, साथ ही ये कूप और सेडान दोनों ऑप्शन में आती थी।

Credit: X

पहली कार

18 साल की में करियर की शुरुआत के बाद मोहनलाल ने हिंन्दुस्तान एंबेसडर एमके4 थी। ये आज भी इनके कलेक्शन में है।

Credit: X

लग्जरी कार कलेक्शन

सुपरस्टार मोहनलाल के कार कलेक्शन में रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, टोयोटा लैंड क्रूजर और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा शामिल हैं।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: इन मेड-इन-इंडिया कारों का दुनिया भर में क्रेज, मुकाबले के पसीने छूट रहे