Feb 27, 2024
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारों में एक मोहनलाल के पास धीरूभाई की कैडिलैक विंटेज कार है। जानें क्या वजह है।
Credit: X
विंटेज कारों के शौकीन मोहनलाल के पास कैडिलैक सेडान है, एक समय इस लग्जरी कार का सड़कों पर अलग जलवा था।
Credit: X
ये कार रिलायंस ग्रुप से संस्थापक धीरूभाई अंबानी की थी, बाद में इसे एक्टर मोहनलाल के ससुर के. बालीजी ने खरीद लिया।
Credit: X
धीरूभाई अंबानी की इस कार को मोहनलाल ने रीस्टोर कराया, इसके बाद ये कार दोबारा नए जैसी चमकदार हो गई है।
Credit: X
कैडिलैक की फ्लीटवुड ब्रोघम कई इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध थी, साथ ही ये कूप और सेडान दोनों ऑप्शन में आती थी।
Credit: X
18 साल की में करियर की शुरुआत के बाद मोहनलाल ने हिंन्दुस्तान एंबेसडर एमके4 थी। ये आज भी इनके कलेक्शन में है।
Credit: X
सुपरस्टार मोहनलाल के कार कलेक्शन में रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, टोयोटा लैंड क्रूजर और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा शामिल हैं।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More