May 23, 2023

"अगले जनम मोहे अंबानी कीजो"... यही सोचेंगे, जब देखेंगे ईशा की शानदार कारें

अंशुमन साकल्ले

बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज

ईशा अंबानी के कार कलेक्शन में कई शानदार कारें मौजूद हैं जिनमें बीएमडब्ल्यू की 7-सीरीज 760 एलआई है।

Credit: Twitter

गजब के फीचर्स से लैस

ये कार ईशा अंबानी जितनी ही खूबसूरत है और कंपनी ने इसे खूब सारे हाइटेक फीचर्स से लैस किया है।

Credit: Twitter

मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास गार्ड

ये बेहद लग्जरी कार भी ईशा के कार कलेक्शन में शामिल है जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

बुलेटप्रूफ होती है ये कार

मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास गार्ड बुलेटप्रूफ होती है और इसके केबिन में बैठा व्यक्ति पूरी तरह सुरक्षित होता है।

Credit: Twitter

बेंटले बेंटायगा

बेंटले संभवतः अंबानी परिवार के फेवरेट ब्रांड्स में एक है और ईशा के पास भी बेंटले बेंटायगा कलेक्शन में है।

Credit: Twitter

जोरदार है कार का केबिन

इस लग्जरी एसयूवी का केबिन इतना जोरदार है कि कार की कीमत का अंदाजा अंदर घुसते ही लग जाता है।

Credit: Twitter

एस्टन मार्टिन रैपिड

एस्टन मार्टिन की ये खूबसूरत कार भी ईशा अंबानी के कलेक्शन में शामिल है जो काफी दमदार इंजन से लैस है।

Credit: Twitter

स्पोर्टी केबिन वाली कार

एस्टम मार्टिन रैपिड के साथ बेहद लग्जरी केबिन दिया गया है जिसमें चलने वाले अलग ही एक्सपीरियंस करते हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: रॉयल फैमिली के ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार कलेक्शन उड़ा देगा आपके होश