Dec 4, 2023
देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के पास लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन है।
Credit: BCCL
अंबानी ने अपने गैराज में नई सुपरकार फेरारी रोमा जोड़ी है, जिसकी कीमत 4.5 करोड़ रुपये है।
Credit: Twitter
उन्होंने इसे 'फेरारी रेड' कलर में खरीदा है। इस मॉडल को बहुत कम भारतीय सड़कों पर देखा गया है।
Credit: Twitter
फेरारी रोमा में 3.9-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन दिया गया है, जो जबरदस्त टॉर्क जनरेट करता है।
Credit: Twitter
फेरारी रोमा का इंजन 690 पीएस की मैक्सिमम पावर और और 760 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है।
Credit: Twitter
लग्जरी कारों के अलावा मुकेश अंबानी की गराज में कई तरह के स्पोर्ट्स और सुपरकार भी मौजूद हैं।
Credit: BCCL
मुकेश अंबानी के गैराज में फेरारी 812 सुपरफास्ट, मैकलेरन 570एस, लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर एस रोडस्टर भी शामिल है।
Credit: Twitter
पिछले साल मुकेश अंबानी ने नई Ferrari SF90 Stradale सुपरकार खरीदी थी।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स