​मुकेश अंबानी ने खरीदी लाल रंग की जबरदस्त फरारी, करोड़ों रुपये है कीमत

Rohit Ojha

Dec 4, 2023

लग्जरी कारों का कलेक्शन

देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के पास लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन है।

Credit: BCCL

सुपरकार फेरारी रोमा

अंबानी ने अपने गैराज में नई सुपरकार फेरारी रोमा जोड़ी है, जिसकी कीमत 4.5 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

फेरारी रेड

उन्होंने इसे 'फेरारी रेड' कलर में खरीदा है। इस मॉडल को बहुत कम भारतीय सड़कों पर देखा गया है।

Credit: Twitter

3.9-लीटर ट्विन इंजन

फेरारी रोमा में 3.9-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन दिया गया है, जो जबरदस्त टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Twitter

पीक टॉर्क

फेरारी रोमा का इंजन 690 पीएस की मैक्सिमम पावर और और 760 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है।

Credit: Twitter

​स्पोर्ट्स और सुपरकार

लग्जरी कारों के अलावा मुकेश अंबानी की गराज में कई तरह के स्पोर्ट्स और सुपरकार भी मौजूद हैं।

Credit: BCCL

सुपरकारों का कलेक्शन

मुकेश अंबानी के गैराज में फेरारी 812 सुपरफास्ट, मैकलेरन 570एस, लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर एस रोडस्टर भी शामिल है।

Credit: Twitter

पिछसे साल खरीदी थी ये कार

पिछले साल मुकेश अंबानी ने नई Ferrari SF90 Stradale सुपरकार खरीदी थी।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एंटीना को बनाया चाबी, चोर ने सेकेंडों में 15 करोड़ की कार कर दी पार

ऐसी और स्टोरीज देखें