Apr 14, 2024
महेंद्र सिंह धोनी के पास मर्सिडीज की 5 सीटर लग्जरी SUV GLE मौजूद है। भारत में इसकी कीमत 80 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
कैप्टन कूल के पास जीप की ग्रैंड चेरोकी SUV भी है। यह सबसे पावरफुल SUVs में से एक है और इसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
धोनी के पास फरारी 599 GTO स्पोर्ट्स कार भी है और भारत में इसकी कीमत लगभग 1.4 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
धोनी को विंटेज कारों का शौक है और उनके गैराज में रोल्स रॉयस सिल्वर शैडो भी मौजूद है। इसकी कीमत लगभग 85 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
रोहित शर्मा के गैराज में BMW X3 भी मौजूद है और इसकी कीमत लगभग 70 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
जहां धोनी के गैराज में मर्सिडीज GLE है, वहीं हिटमैन के पास 1.3 करोड़ रुपये की मर्सिडीज GLS SUV है।
Credit: Times-Now-Digital
BMW की लग्जरी स्पोर्ट्स सेडान M5 भी रोहित के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत 2 करोड़ रुपये।
Credit: Times-Now-Digital
लैंबॉर्गिनी उरुस भी हिटमैन के गैराज का हिस्सा है और 5 करोड़ की कीमत वाली यह SUV दुनिया की सबसे पावरफुल SUVs में से एक है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More