Apr 14, 2024
इस विशालकाय लग्जरी SUV को आपने ज्यादातर फिल्मों में किसी नेता या फिर गैंगस्टर की कार के रूप में ही देखा होगा।
Credit: Times-Now-Digital
एस्कलाडे में 2 इंजन ऑप्शंस मिलते हैं जिनमें से एक 6.2 लीटर का V8 इंजन है और दूसरा 6.2 लीटर का सुपरचार्ज्ड V8 इंजन है।
Credit: Times-Now-Digital
अमेरिकन SUVs में फोर्ड ब्रोंको काफी विश्वसनीय और पुराना नाम है। देखने में यह काफी बॉक्सी है।
Credit: Times-Now-Digital
फोर्ड ब्रोंको बहुत आसानी से किसी भी तरह की सड़क पर चल सकता है। इस विशालकाय SUV के लिए आपको बहुत से इंजन ऑप्शन मिलते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
इस दमदार SUV को आप कहीं भी लेकर जा सकते हैं और यह आपको निराश नहीं करेगी।
Credit: Times-Now-Digital
इस दमदार SUV को इंजन अपग्रेड भी मिला है और अब यह कार 2.4 लीटर के 4 सिलेंडर वाले i-फोर्स मैक्स इंजन के साथ मिलती है।
Credit: Times-Now-Digital
यह कार भी बहुत सी हॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुकी है और इस विशालकाय SUV में जबरदस्त लग्जरी भी मौजूद है।
Credit: Times-Now-Digital
विशालकाय GMC यूकोन में आपको 5.3 लीटर और 6.2 लीटर के V8 इंजन का ऑप्शन मिलता है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More