Apr 14, 2024

इन SUVs के सामने फॉर्च्यूनर और थार भूल जाएंगे, बेहिसाब पावर फीचर्स बेमिसाल

Pawan Mishra

कैडिलेक एस्कलाडे

इस विशालकाय लग्जरी SUV को आपने ज्यादातर फिल्मों में किसी नेता या फिर गैंगस्टर की कार के रूप में ही देखा होगा।

Credit: Times-Now-Digital

सिर्फ साइज नहीं, इंजन भी है बड़ा

एस्कलाडे में 2 इंजन ऑप्शंस मिलते हैं जिनमें से एक 6.2 लीटर का V8 इंजन है और दूसरा 6.2 लीटर का सुपरचार्ज्ड V8 इंजन है।

Credit: Times-Now-Digital

फॉर्ड ब्रोंको

अमेरिकन SUVs में फोर्ड ब्रोंको काफी विश्वसनीय और पुराना नाम है। देखने में यह काफी बॉक्सी है।

Credit: Times-Now-Digital

ऑफ रोड का सुलतान

फोर्ड ब्रोंको बहुत आसानी से किसी भी तरह की सड़क पर चल सकता है। इस विशालकाय SUV के लिए आपको बहुत से इंजन ऑप्शन मिलते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

टोयोटा 4 रनर

इस दमदार SUV को आप कहीं भी लेकर जा सकते हैं और यह आपको निराश नहीं करेगी।

Credit: Times-Now-Digital

इंजन अपग्रेड

इस दमदार SUV को इंजन अपग्रेड भी मिला है और अब यह कार 2.4 लीटर के 4 सिलेंडर वाले i-फोर्स मैक्स इंजन के साथ मिलती है।

Credit: Times-Now-Digital

GMC यूकोन

यह कार भी बहुत सी हॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुकी है और इस विशालकाय SUV में जबरदस्त लग्जरी भी मौजूद है।

Credit: Times-Now-Digital

कितनी है ताकत?

विशालकाय GMC यूकोन में आपको 5.3 लीटर और 6.2 लीटर के V8 इंजन का ऑप्शन मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: इंटरनेट पर है इन SUVs का जलवा, जमकर हो रहीं वायरल