Nov 5, 2023

जिन कारों से टशन मारते हैं पाकिस्तानी, भारत में उनसे बोर हो चुके लोग

Anshuman Sakalley

होंडा सिटी

पाकिस्तान में होंटा सिटी कई वेरिंएंट्स के साथ मौदूज है, ये आरामदायक सेडान वहां के मार्केट की सबसे पॉपुलर कारों में आती है।

Credit: Twitter

Noida International Airport

सुजुकी बोलान

भारत में यह मारुति सुजुकी ओमनी के नाम से जानी जाती थी, इसमें कुछ बदलाव करके पाकिस्तान में बोलान नाम से बेचा जा रहा है।

Credit: Twitter

New Generation Swift

इंजन

पाकिस्तान में बिकने वाली इस कार का इंजन 5000 Rpm पर 37 bhp और 3000 Rpm पर 62 nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Twitter

टोयोटा कोरोला अल्टिस

पाकिस्तान में टोयोटा कोरोला अल्टिस एक्स पॉपुलर कार है। यह शानदार सेडान वहां सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में एक है।

Credit: Twitter

सुजुकी स्विफ्ट

तीसरी जनरेशन सुजुकी स्विफ्ट पाकिस्तान में भी बेची जाती है और वहां भी यही मॉडल उपलब्ध है जो भारत में बिक रहा है।

Credit: Twitter

कीमत

पाकिस्तानी मुद्रा में सुजुकी स्विफ्ट की कीमत 50 लाख रुपये है, भारत में इस कार की शुरुआती कीमत 5.9 लाख रुपये है।

Credit: Twitter

सुजुकी ऑल्टो

ये पाकिस्तान की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में एक है। भारत के मुकाबले वहां ऑल्टो का डिजाइन पूरी तरह जुदा है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: ये हैं पाकिस्तानियों की फेवरेट बाइक्स, भारतीय तो इनकी तरफ देखते भी नहीं