Jul 5, 2024

​ये हैं भारत में बिकने वाले सबसे महंगे स्कूटर्स, इतने पैसे में खरीद लेंगे सुपरबाइक

Pawan Mishra

स्कूटर्स हुए जरूरी​

भारत में स्कूटर्स आम लोगों की जिंदगी का काफी जरूरी हिस्सा बन गए हैं और इन्हें काफी पसंद भी किया जा रहा है।

Credit: Times-Now-Digital

​स्कूटर्स का काम

मार्केट से सामान लाना हो, स्कूल से बच्चों को लाना हो या पास कहीं घूमने जाना हो, स्कूटर्स ये सब आराम से कर सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

सबसे महंगे स्कूटर​

आज हम आपको भारत में मौजूद सबसे महंगे स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

Credit: Times-Now-Digital

​वेस्पा 946 ड्रैगन एडिशन

यह एक स्पेशल एडिशन स्कूटर है और इसकी कीमत लगभग 14.28 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

BMW C400 GT​

यह भारत में मौजूद सबसे पावरफुल स्कूटर्स में से एक है और 350cc के इंजन वाले इस स्कूटर की कीमत 11.25 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​कीवे सिक्सटीज 300i

रेट्रो डिजाईन वाला यह स्कूटर बहुत ही खूबसूरत है और इसकी कीमत 3.30 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

कीवे विस्ते 300​

इस स्कूटर में 278.2cc का इंजन है और इस स्कूटर की कीमत 3.25 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​एथर 450 एपेक्स

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 सेकंड से भी कम समय में 40 km/h की स्पीड पकड़ लेता है और इसकी कीमत 2 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: धोनी के पास है जोंगा से रोल्स रॉयस तक सबकुछ, देखिये कैप्टन कूल का हॉट गैराज