Jul 5, 2024

धोनी के पास है जोंगा से रोल्स रॉयस तक सबकुछ, देखिये कैप्टन कूल का हॉट गैराज

Pawan Mishra

निसान जोंगा​

निसान की जोंगा जीप भी महेंद्र सिंह धोनी के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 7 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

महिंद्रा स्कॉर्पियो​

महिंद्रा स्कॉर्पियो भी MS धोनी के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 14 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

हमर H2​

धोनी के पास मॉन्स्टर आकार वाला हमर H2 ट्रक भी है जिसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

ऑडी Q7​

MS धोनी के पास ऑडी की लग्जरी 7 सीटर SUV Q7 भी मौजूद है और इसकी कीमत लगभग 96 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज बेंज GLE​

कैप्टन कूल के पास मर्सिडीज की यह लग्जरी 5 सीटर SUV भी है जिसकी कीमत 1.12 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​जीप ग्रैंड चेरोकी

महेंद्र सिंह धोनी के पास जीप की ग्रैंड चेरोकी कार भी है जिसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

फरारी 599 GTO​

कैप्टन कूल के पास खूबसूरत फरारी 599 GTO कार भी है जिसकी कीमत 1.6 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​रोल्स रॉयस

कैप्टन कूल के पास रोल्स रॉयस की सिल्वर शैडो कार भी मौजूद है जो बेहद खूबसूरत दिखती है और यह विंटेज कार है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: एक बार टैंक फुल तो 300km चलेगी फ्रीडम 125, ऐसी दिखती है दुनिया की पहली CNG बाइक