Mar 11, 2024
भारतीय मार्केट में बहुत पॉपुलर टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत करीब 51.44 लाख रुपये है। ये हेलीकॉप्टर इससे भी कम कीमत पर मिलता है।
Credit: X
कंपोजिट के एफएक्स वेरिएंट की एक्सई ट्रिम किट के रूप में करीब 43 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। फैक्ट्री फिटेड मॉडल आपको करीब 56 लाख का मिलेगा।
Credit: X
कंपोजिट के इस हेलीकॉप्टर का भार सिर्फ 135 किग्रा है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टोयोटा फॉर्च्यूनर का वजन 2,180 किग्रा है।
Credit: X
इस छोटे हेलीकॉप्टर की वजन उठाने की क्षमता है, यानी हेलीकॉप्टर का भार हटा दें तो ये 140 किग्रा से भार के सभी पायलेट को उड़ा सकता है।
Credit: X
कंपोजिट का दावा है कि इस मिनी हेलीकॉप्टर को 120 किमी/घंटा अधिकतम रफ्तार पर उड़ाया जा सकता है। ये काफी आकर्षक है।
Credit: X
इसके साथ कंपनी ने छोटे साइज का इंजन लगाया है जो इसे बहुत फुर्तीला बनाता है। ये इंजन दो रोटर्स से जुड़ा है जो काफी दमदार हैं।
Credit: X
कंपोजिट एफएक्स एक्सई एक सिंगल सीटर हेलीकॉप्टर है। छोटा सा ये हेलीकॉप्टर कई सारे कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है।
Credit: X
इसका निक नेम मस्कीटो रखा गया है क्योंकि ये उड़ते समय एक मच्छर जैसा दिखाई पड़ता है। ये असल में मशीन मस्कीटो लगता है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More