Mar 11, 2024

फॉर्च्यूनर के बजट में मिल जाता है ये हेलीकॉप्टर, मस्कीटो इसका निक नेम

Anshuman Sakalley

टोयोटा फॉर्च्यूनर

भारतीय मार्केट में बहुत पॉपुलर टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत करीब 51.44 लाख रुपये है। ये हेलीकॉप्टर इससे भी कम कीमत पर मिलता है।

Credit: X

New Kia Compact SUV

कंपोजिट एफएक्स एक्सई

कंपोजिट के एफएक्स वेरिएंट की एक्सई ट्रिम किट के रूप में करीब 43 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। फैक्ट्री फिटेड मॉडल आपको करीब 56 लाख का मिलेगा।

Credit: X

Grand Vitara Discount

135 किग्रा वजन

कंपोजिट के इस हेलीकॉप्टर का भार सिर्फ 135 किग्रा है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टोयोटा फॉर्च्यूनर का वजन 2,180 किग्रा है।

Credit: X

275 किग्रा क्षमता

इस छोटे हेलीकॉप्टर की वजन उठाने की क्षमता है, यानी हेलीकॉप्टर का भार हटा दें तो ये 140 किग्रा से भार के सभी पायलेट को उड़ा सकता है।

Credit: X

120 किमी/घंटा स्पीड

कंपोजिट का दावा है कि इस मिनी हेलीकॉप्टर को 120 किमी/घंटा अधिकतम रफ्तार पर उड़ाया जा सकता है। ये काफी आकर्षक है।

Credit: X

लगा है छोट इंजन

इसके साथ कंपनी ने छोटे साइज का इंजन लगाया है जो इसे बहुत फुर्तीला बनाता है। ये इंजन दो रोटर्स से जुड़ा है जो काफी दमदार हैं।

Credit: X

सिंगल सीटर

कंपोजिट एफएक्स एक्सई एक सिंगल सीटर हेलीकॉप्टर है। छोटा सा ये हेलीकॉप्टर कई सारे कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है।

Credit: X

मस्कीटो

इसका निक नेम मस्कीटो रखा गया है क्योंकि ये उड़ते समय एक मच्छर जैसा दिखाई पड़ता है। ये असल में मशीन मस्कीटो लगता है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: द्वारका एक्सप्रेसवे बनकर तैयार, जानें कितनी रफ्तार पर चला सकेंगे कार