Mar 11, 2024
दिल्ली को हरियाणा से जोड़ने वाला द्वारका एक्सप्रेसवे देश का पहला एलिवेटेड एक्सप्रेसवे है। ये कई मायनों में खास है।
Credit: X
इस परियोजना के दौरान 1200 पेड़ों को काटने से उलट दूसरी जगह रीट्रांसप्लांट किया गया है। दिखने में ये एक्सप्रेसवे असल वाकई आकर्षक है।
Credit: X
द्वारका एक्सप्रेसवे को 8 लेन बनाया गया है जिसकी कुल चौड़ाई 34 मीटर है। यानी भारी संख्या में वाहन होने पर भी ट्रैफिक सुचारू रूप से चलेगा।
Credit: X
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से इस एक्सप्रेसवे को 80 किमी/घंटा वाहन चलाने के हिसाब से तैयार किया गया है।
Credit: X
इस एक्सप्रेसवे को चार पैकेज दिए गए हैं और इसकी कुल लंबाई 563 किमी है। ये सड़क एनएच8 पर भगवान शिव की बड़ी प्रतिमा से शुरू होती है।
Credit: X
द्वारका एक्सप्रेसवे पर देश की पहली 3.6 किमी लंबी और 8 लेन वाली एक अर्बन टनल भी बनाई गई है। ये स्टेट ऑफ दी आर्ट आर्किटेक्चर पर बनी है।
Credit: X
यात्रियों को सहूलियत देने के लिए द्वारका एक्सप्रेसवे में कई सारे एंट्री पॉइंट बनाए गए हैं। इससे जगह-जगह ट्रैफिक जाम लगने से बचेगा।
Credit: X
इस परियोजना का सड़क नेटवर्क चार लेवल का है, इसमें टनल, अंडर पास, फ्लायओवर और फ्लायओवर के भी उपर बना फ्लायओर शामिल हैं।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More