Aug 4, 2023

देश की बेस्ट सेलिंग कारों में मारुति का भौकाल, टॉप 10 में 8 मॉडल शामिल

Anshuman Sakalley

टॉप 10 में 8 मारुति कारें

जुलाई 2023 में बिकी टॉप 10 कारें में 8 मारुति सुजुकी हैं और इनमें भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार स्विफ्ट -17,896- है।

Credit: Twitter

मारुति सुजुकी बलेनो

टॉप 10 लिस्ट में दूसरे नंबर पर ग्राहकों की चहेती बलेनो प्रीमियम हैचबैक है जिसकी 16,725 यूनिट जुलाई में बिकी हैं।

Credit: Twitter

मारुति सुजुकी ब्रेजा

तीसरे पायदान पर मारुति सुजुकी ब्रेजा का नंबर आता है जिसकी 16,543 यूनिट कंपनी ने जुलाई में बेची हैं।

Credit: Twitter

मारुति सुजुकी अर्टिगा

चौथे नंबर पर सदाबहार मारुति सुजुकी अर्टिगा आई है जिसकी 14,352 यूनिट ग्राहकों ने जुलाई 2023 में खरीदी हैं।

Credit: Twitter

ह्यून्दे क्रेटा

5 नंबर पर मारुति सुजुकी के अलावा ह्यून्दे क्रेटा आई है जो 14,062 यूनिट के साथ इस लिस्ट में शामिल हुई है।

Credit: Twitter

मारुति सुजुकी डिजायर

मारुति सुजुकी ने छठे स्थान पर कब्जा डिजायर के साथ किया है जिसकी 13,395 यूनिट जुलाई 2023 में बिकी हैं।

Credit: Twitter

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स

ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च हुई फ्रॉन्क्स सातवें नंबर पर आई है जिसकी 13,220 यूनिट कंपनी ने जुलाई में बेची है।

Credit: Twitter

मारुति सुजुकी वैगनआर

लंबे असरे से टॉप 10 लिस्ट में शामिल मारुति सुजुकी वैगनआर 12,970 यूनिट के साथ आठवें स्थान पर आई है।

Credit: Twitter

टाटा नैक्सॉन

टाटा मोटर्स की नैक्सॉन एसयूवी ने नौवां स्थान घोरा है जिसकी 12,349 यूनिट जुलाई 2023 में बेची गई हैं।

Credit: Twitter

Tata Punch CNG Launched

मारुति सुजुकी ईको

मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती एमपीवी ईको इस लिस्ट के आखिरी पायदान पर है जिसकी 12,037 यूनिट जुलाई में बिकी हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: पेट्रोल के खर्च को काजोल का नमस्ते, देखें पति-पत्नी का धमाल कार कलेक्शन