Aug 18, 2024
हाल ही में महिंद्रा ने थार रॉक्स को भारत में लॉन्च कर दिया है और इसकी शुरूआती कीमत 13 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
नई वाली थार रॉक्स में हमें पावर्ड सीट्स देखने को मिलती हैं और साथ इन सीट्स में वेंटिलेशन का फीचर भी मिलता है।
Credit: Times-Now-Digital
नई वाली थार रॉक्स में पनारोमिक सनरूफ भी है और यह काफी बड़ी भी है।
Credit: Times-Now-Digital
नई थर रॉक्स की सभी लाइट्स पूरी तरह से LED हैं और यह बेहद खूबसूरत भी दिखती हैं।
Credit: Times-Now-Digital
कार में इंटेली टर्न फीचर है जिसकी बदौलत यह टाइट स्पेस में भी आसानी से भी मुड़ सकती है।
Credit: Times-Now-Digital
नई थर रॉक्स में क्रॉल असिस्ट फीचर है जिसकी बदौलत यह कार खुद-ब-खुद गड्ढे से बाहर आ जाती है।
Credit: Times-Now-Digital
नई थार रॉक्स में लेवल 2 ADAS भी है जिसकी बदौलत यह काफी सुरक्षित भी हो जाती है।
Credit: Times-Now-Digital
पहली बार किसी भी थार मॉडल में 360 डिग्री कैमरा भी देखने को मिलता है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More