Oct 12, 2023
यूट्यूबर टीटीएफ वासन पर अपनी सुजुकी हायाबूसा को सार्वजनिक सड़क पर लापरवाही से चलाने का आरोप लगा।
Credit: Twitter
लापरवाही से बाइक चलाने पर मद्रास हाईकोर्ट ने वासन की जमानत याचिका खारिज कर दी है।
Credit: Twitter
न्यायाधीश के आदेश में कहा गया कि जमानत मांगने से पहले YouTuber वासन को अपनी बाइक जलानी होगी।
Credit: Twitter
स्टंट के दौरान वासन ने अपनी मोटरसाइकिल पर नियंत्रण खो दिया, इसके चलते उनका एक्सीडेंट हो गया।
Credit: Twitter
जिस बाइक का वासन इस्तेमाल करते हैं, वह सुजुकी हायाबूसा है। देश में युवाओं में स्पोर्ट्स बाइक का क्रेज यहीं से पनपा था।
Credit: Twitter
वासन की हायाबूसा की कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। उन्होंने 2-4 लाख रुपये राइडिंग सूट के लिये भी खर्चे थे।
Credit: Twitter
हायाबूसा में 1340 सीसी, 4-सिलेंडर, 16 वॉल्व इंजन लगा है जो 197 बीचपी पावर के साथ 155 एनएम टॉर्क देता है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More