Oct 12, 2023

जज साहब बोले आग लगा दो अपनी हायाबूसा में, यूट्यूबर पर जुर्माना भी ठोका

Anshuman Sakalley

ये था आरोप

यूट्यूबर टीटीएफ वासन पर अपनी सुजुकी हायाबूसा को सार्वजनिक सड़क पर लापरवाही से चलाने का आरोप लगा।

Credit: Twitter

Hyundai Exter Price Hike

हाईकोर्ट का फैसला

लापरवाही से बाइक चलाने पर मद्रास हाईकोर्ट ने वासन की जमानत याचिका खारिज कर दी है।

Credit: Twitter

Royal Enfield New Bike

बाइक को जलाना होगा

न्यायाधीश के आदेश में कहा गया कि जमानत मांगने से पहले YouTuber वासन को अपनी बाइक जलानी होगी।

Credit: Twitter

ऐसे हुआ एक्सीडेंट

स्टंट के दौरान वासन ने अपनी मोटरसाइकिल पर नियंत्रण खो दिया, इसके चलते उनका एक्सीडेंट हो गया।

Credit: Twitter

सुजुकी हायाबूसा

जिस बाइक का वासन इस्तेमाल करते हैं, वह सुजुकी हायाबूसा है। देश में युवाओं में स्पोर्ट्स बाइक का क्रेज यहीं से पनपा था।

Credit: Twitter

कीमत

वासन की हायाबूसा की कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। उन्होंने 2-4 लाख रुपये राइडिंग सूट के लिये भी खर्चे थे।

Credit: Twitter

इंजन

हायाबूसा में 1340 सीसी, 4-सिलेंडर, 16 वॉल्व इंजन लगा है जो 197 बीचपी पावर के साथ 155 एनएम टॉर्क देता है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: जब टाटा मोटर्स को बचाने गैंगस्टर से भिड़ गए थे रतन टाटा, दिलेरी का किस्सा