Dec 11, 2023

स्कूटर वाले हैं मध्यप्रदेश के नए सीएम मोहन यादव, दाम सिर्फ 72 हजार

Anshuman Sakalley

एमपी के नए सीएम

सरकार ने मध्यप्रदेश का नया मुख्यमंत्री मोहन यादव को बनाया है जो सुजुकी स्कूटर से चलते हैं।

Credit: Twitter

IND Vs SA Live Score

स्कूटर वाले सीएम

नितिन गडकरी की तरह मोहन यादव भी अपने क्षेत्र में सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर से दौरा करते रहते हैं।

Credit: Twitter

Car Interior Cleaning Tips

करीब 72,000 कीमत

इस स्कूटर की कीमत उस समय करीब 72,000 रुपये थी, अब शुरुआती दाम करीब 96,000 रुपये हो गया है।

Credit: Twitter

किफायती है स्कूटर

सुजुकी का ये स्कूटर बहुत किफायती है और करोड़ों रुपये संपत्ति के बाद भी मोहद यादव इससे चलते हैं।

Credit: Twitter

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

नेताओं की पसंदीदा कारों में एक इनोवा क्रिस्टा भी एमपी के आगामी सीएम मोहन यादव के पास है।

Credit: Twitter

शानदार एमपीवी

टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा बेहद आरामदायक कारों में शामिल है जो लंबी यात्रा का पता नहीं लगने देती।

Credit: Twitter

कितनी है कीमत

इस समय मार्केट में इनोवा क्रिस्टा की शुरुआती कीमत लगभग 20 लाख रुपये है जो 26 लाख तक जाती है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: 12 साल की उम्र में इंपाला चलाते थे जूनियर महमूद, मुंबई में थीं सिर्फ 10