​फिर आ रही है चल मेरी लूना, 2000 रुपये थी कीमत

Prashant Srivastav

Jan 24, 2024

याद है चल मेरी लूना

50 सीसी में लांच हुई लून 70 के दशक में घर-घर की ब्रांड बन गई थी।

Credit: BCCL/KINETIC-GREEN/ET

फिर वापसी को तैयार

अब एक बार लूना इलेक्ट्रिक अवतार में आ रही है।

Credit: BCCL/KINETIC-GREEN/ET

सफलता की सवारी

चल मेरी लूना कैंपेन की तरह सफलता की सवारी जिंगल ने भी उस दौर में कमाल किया था।

Credit: BCCL/KINETIC-GREEN/ET

2000 रुपये थी कीमत

लूना जब लांच हुई थी तो उसकी शुरूआती कीमत 2000 रुपये रखी गई थी।

Credit: BCCL/KINETIC-GREEN/ET

इन्होंने तैयार किया था कैंपेन

उसक चल मेरी लूना कैंपेन प्रसिद्ध एड गुरू पीयूष पांडे ने तैयार किया था। ईटी की खबर के अनुसार पीयूष को एक बार फिर वहीं जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Credit: BCCL/KINETIC-GREEN/ET

28 साल तक बादशाहत

28 साल तक लूना की बादशाहत बरकरार थी। और साल 2000 की शुरूआत में काइनेटिक ने लूना का प्रोडक्शन बंद कर दिया था।

Credit: BCCL/KINETIC-GREEN/ET

50 लाख लोगों ने खरीदा

पूरे देश में करीब 50 लाख लूना की बिक्री हुई थी। और एक समय रोजाना 2000 लूना बिकती थी।

Credit: BCCL/KINETIC-GREEN/ET

फिर वहीं दौर लाने की तैयारी

काइनेटिक इलेक्ट्रिक लूना और पीयूष पांडे की जुगलबंदी के जरिए फिर से वहीं दौर लाने की कोशिश कर रही है।

Credit: BCCL/KINETIC-GREEN/ET

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रामलला के कार्यक्रम में जाने का क्रेज, लग्जरी कार को बना दिया राम दरबार

ऐसी और स्टोरीज देखें