Nov 19, 2022
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास रोल्स रॉयस की इकलौती अल्ट्रा लग्जरी एसयूवी कलिनन है जो दिखने में बेहद खूबसूरत है. रोनाल्डो ने ये कार जुवेंटस फुटबॉल क्लब जॉइन करते ही खरीदी थी.
Credit: Instagram
तूफानी रफ्तार वाली ये स्पोर्ट्स कार रोनाल्डो की पसंदीदा कारों में एक है. भारतीय मार्केट में फरारी एफ12 टीडीएफ की एक्सशोरूम कीमत करीब 4.5 करोड़ रुपये है.
Credit: Instagram
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने 27वें जन्मदिन पर खुदको ये बेशकीमती तोहफा दिया था. लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर की कीमत के हिसाब से इसका लुक और केबिन लग्जरी है.
Credit: Instagram
क्रिस्टियानो के गैराज में जगह बनाने वाली कारों में बुगाटी सेंटोडिएसी भी है जिसकी कीमत करीब 80 करोड़ रुपये है. रोनाल्डो के अलावा दुनियाभर में सिर्फ 9 अन्य लोगों के पास ये कार है.
Credit: Instagram
बेहद खूबसूरत ये कार जिसे दिखती है वो इसे देखता ही रह जाता है. रोनाल्डो की पसंदीदा कारों में एक मासेराती ग्रैन केब्रिओ भी है जिसकी रफ्तार तूफानी है.
Credit: Instagram
बलरफ्लाय विंग वाली ये शानदार स्पोर्ट्स कार मैक्लेरेन सेन्ना है जिसे 2019 में रोनाल्डो ने करीब 8 करोड़ रुपये में खरीदा था. दुनियाभर के लिए इस कार की सिर्फ 500 यूनिट तैयार की गई हैं.
Credit: Instagram
शहर से बाहर जाने के लिए रोनाल्डो की फेवरेट एसयूवी मर्सिडीज-बेंज ब्राबस जी65 है जिसके साथ दमदार इंजन दिया गया है. ये किसी भी रास्ते पर भागने में नहीं हिचकिचाती.
Credit: Instagram
ये चमचमाती काले रंग की कार इतनी तेज रफ्तार है जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. इसके साथ 8.0-लीटर क्वाड टर्बो डल्यू16 इंजन मिला है जो 1001 बीएचपी ताकत जनरेट करता है.
Credit: Instagram
दुनियाभर में स्टेटस सिंबल मानी जाने वाली रोल्स रॉयस की एक और कार घोस्ट ने क्रिस्टियानो के गैराज में जगह बनाई है. ये आलीशान केबिन वाली शानदार लग्जरी कार है.
Credit: Instagram
Thanks For Reading!
Find out More