Aug 1, 2023

लक्ष्मी मित्तल के पास है दुनिया की सबसे महंगी यॉट, कीमत 1,000 करोड़

Anshuman Sakalley

दुनिया की सबसे महंगी यॉट

स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल के पास दुनिया की सबसे महंगी यॉट है जो अंबानी-अडानी के पास भी नहीं है।

Credit: BCCL/Twitter

1,000 करोड़ रुपये कीमत

लक्ष्मी मित्तल की इस बेहद लग्जरी यॉट की कीमत 125 मिलियन डॉलर यानी 1,024 करोड़ रुपये की है।

Credit: BCCL/Twitter

262 फीट लंबी है यॉट

लक्ष्मी मित्तल की लग्जरी यॉट अमेवी 80 मीटर लंबी है और इसका भार 2,310 टन है। दिखने में बहुत जोरदार है।

Credit: BCCL/Twitter

16 मेहमान, 22 क्रू मेंबर्स

यॉट में 16 वीआईपी मेहमानों की रुकने की शानदार व्यवस्था की गई है, वहीं 22 क्रू मेंबर्स के लिए भी जगह है।

Credit: BCCL/Twitter

एल्बर्ट पिंटो का इंटीरियर डिजाइन

इस अल्ट्रा लग्जरी यॉट का इंटीरियर बहुत मशहूर डिजाइनर एल्बर्ट पिंटो ने तैयार किया है जो आलीशान दिखता है।

Credit: BCCL/Twitter

3 वीआईपी रूम बनाए गए

लक्ष्मी मित्तल की अमेवी यॉट में 3 लग्जरी रूम बनाए गए हैं जो खास मेहमानों के आराम के लिए तैयार हुए हैं।

Credit: BCCL/Twitter

लॉन्ज के साथ मिलेगा जकूजी

अमेवी यॉट में पार्टी के लिए शानदार लॉन्ज दिया गया है और प्राइवेट के साथ बाहरी हिस्से में जकूजी भी दिए गए हैं।

Credit: BCCL/Twitter

और क्या-क्या मिलता है

इस लग्जरी यॉट में जिम, प्राइवेट मूवी थिएटर, मसाज रूम, सलून, हेलीपैड और बैलेंस बनाने वाला पूल टेबल दिया गया है।

Credit: BCCL/Twitter

Mahindra Scorpio Pickup

अमेवी के सबसे आरामदायक फीचर्स

लग्जरी यॉट के सबसे आरामदायक फीचर्स में स्काय लॉन्ज, हीटेड स्विमिंग पूल और पैनोरमिक व्यू वाली छत शामिल हैं।

Credit: BCCL/Twitter

Thanks For Reading!

Next: गौरी के आगे फीकी हैं शाहरुख की कारें, बेहद महंगा है शौक