Aug 1, 2023
स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल के पास दुनिया की सबसे महंगी यॉट है जो अंबानी-अडानी के पास भी नहीं है।
Credit: BCCL/Twitter
लक्ष्मी मित्तल की इस बेहद लग्जरी यॉट की कीमत 125 मिलियन डॉलर यानी 1,024 करोड़ रुपये की है।
Credit: BCCL/Twitter
लक्ष्मी मित्तल की लग्जरी यॉट अमेवी 80 मीटर लंबी है और इसका भार 2,310 टन है। दिखने में बहुत जोरदार है।
Credit: BCCL/Twitter
यॉट में 16 वीआईपी मेहमानों की रुकने की शानदार व्यवस्था की गई है, वहीं 22 क्रू मेंबर्स के लिए भी जगह है।
Credit: BCCL/Twitter
इस अल्ट्रा लग्जरी यॉट का इंटीरियर बहुत मशहूर डिजाइनर एल्बर्ट पिंटो ने तैयार किया है जो आलीशान दिखता है।
Credit: BCCL/Twitter
लक्ष्मी मित्तल की अमेवी यॉट में 3 लग्जरी रूम बनाए गए हैं जो खास मेहमानों के आराम के लिए तैयार हुए हैं।
Credit: BCCL/Twitter
अमेवी यॉट में पार्टी के लिए शानदार लॉन्ज दिया गया है और प्राइवेट के साथ बाहरी हिस्से में जकूजी भी दिए गए हैं।
Credit: BCCL/Twitter
इस लग्जरी यॉट में जिम, प्राइवेट मूवी थिएटर, मसाज रूम, सलून, हेलीपैड और बैलेंस बनाने वाला पूल टेबल दिया गया है।
Credit: BCCL/Twitter
लग्जरी यॉट के सबसे आरामदायक फीचर्स में स्काय लॉन्ज, हीटेड स्विमिंग पूल और पैनोरमिक व्यू वाली छत शामिल हैं।
Credit: BCCL/Twitter
Thanks For Reading!
Find out More