Sep 12, 2023

अन्ना के दामाद केएल राहुल का कार कलेक्शन देख यकीन करना मुश्किल

Anshuman Sakalley

लैंबॉर्गिनी हुराकन स्पाइडर

ताबड़तोड़ बल्लेबाज केएल राहुल को कारों का भी बहुत शौक है। उनके पास लैंबॉर्गिनी हुराकन स्पाइडर है।

Credit: Twitter/Instagram

New KTM 390 & 250 Duke

4.10 करोड़ कार की कीमत

लैंबॉर्गिनी की ये सुपरकार मार्केट में करीब 4.10 करोड़ रुपये की मिलती है और बेहद तेज रफ्तार है।

Credit: Twitter/Instagram

ऑडी आर8

राहुल के आलीशान कार कलेक्शन में ऑडी की आर8 स्पोर्ट्स कार भी शामिल है जो बहुत खूबसूरत है।

Credit: Twitter/Instagram

2.72 करोड़ तक कीमत

इस तेज रफ्तार कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.30 करोड़ रुपये है जो 2.72 करोड़ तक जाती है।

Credit: Twitter/Instagram

लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार

राहुल के शानदार कार गैराज में लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार शामिल है जिसका केबिन बेहद आरामदायक है।

Credit: Twitter/Instagram

लंबी दूरी का पता नहीं लगता

इस लग्जरी एसयूवी में कितनी भी लंबी दूरी तय कर लें पता नहीं लगता। इसके साथ फीचर्स भी ढेर सारे मिलते हैं।

Credit: Twitter/Instagram

बीएमडब्ल्यू एक्स5

केएल राहुल के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू एक्स5 शामिल है जो भारतीय मार्केट में बहुत पॉपुलर है।

Credit: Twitter/Instagram

दमदार इंजन वाली एसयूवी

बीएमडब्ल्यू एक्स5 के साथ दमदार इंजन मिलता है और ये दिखने में खूबसूरत लग्जरी एसयूवी है।

Credit: Twitter/Instagram

मर्सिडीज सी43 एएमजी

केएल राहुल के लग्जरी गैराज में मर्सिडीज सी43 एएमजी की बहुत खास जगह है, ये इनकी पहली महंगी कार है।

Credit: Twitter/Instagram

एस्टन मार्टिन डीबी11

इनके कार कलेक्शन में एस्टन मार्टिन की बहुत खूबसूरत कार डीबी11 शामिल है, इसकी कीमत करीब 3.80 करोड़ है।

Credit: Twitter/Instagram

Thanks For Reading!

Next: हार्दिक पंड्या का कार कलेक्शन देख कह बैठेंगे आप, सही खेल गया लड़का