May 23, 2024

​कार में क्यों घुट रहा बच्चों का दम, मौत का कारण बन रही ये गलती

Pawan Mishra

तपने लगता है कार का कैबिन

इतनी गर्मी में कार के कैबिन का तापमान 70-75 डिग्री तक पहुंच जाता है और इतना तापमान शरीर नहीं झेल सकता।

Credit: iStock

कार में रिलीज होती है गैस

साथ ही कार के भीतर मौजूद मैटेरियल से गर्म होने पर बेंजीन और कार्बन डाइऑक्साइड गैस भी रिलीज होती हैं।

Credit: iStock

कार में घुटता है दम

कार के कैबिन में गर्म हवा इकट्ठा होने से सांस लेना मुश्किल हो जाता है और इस वजह से कार में दम घुटने लगता है।

Credit: iStock

​बच्चों की मौत

कार में लॉक रह जाने से बच्चों की मौत के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। दम घुटने से कार में बच्चों की मौत हो रही है।

Credit: iStock

​कई मामले आए सामने

राजस्थान के कोटा, हैदाराबाद और मुंबई से ऐसे मामले सामने आए हैं जहां कार में दम घुटने से बच्चों की मौत हो गई।

Credit: iStock

लॉक करने से पहले

कार लॉक करने से पहले देख लें कि बच्चा गलती से कार के भीतर न रह गया हो।

Credit: iStock

​अकेला न छोड़ें

बच्चों को कार में अकेला न छोड़ें। अगर ऐसा करना पड़े तो विंडो को 1-2 इंच खोल दें जिससे कैबिन में हवा का फ्लो बना रहे।

Credit: iStock

लॉक करने से पहले

कार लॉक करने से पहले देख लें कि बच्चा गलती से कार के भीतर न रह गया हो।

Credit: iStock

ध्यान दें

ध्यान रखें कि खेलते हुए बच्चे कहीं कार में खुद को लॉक न कर लें। इस वजह से भी आपातकालीन स्थिति पैदा हो सकती है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: 45 डिग्री में भी नहीं तपेगी कार, इन गैजेट्स का करें इस्तेमाल