May 23, 2024
इतनी गर्मी में कार के कैबिन का तापमान 70-75 डिग्री तक पहुंच जाता है और इतना तापमान शरीर नहीं झेल सकता।
Credit: iStock
साथ ही कार के भीतर मौजूद मैटेरियल से गर्म होने पर बेंजीन और कार्बन डाइऑक्साइड गैस भी रिलीज होती हैं।
Credit: iStock
कार के कैबिन में गर्म हवा इकट्ठा होने से सांस लेना मुश्किल हो जाता है और इस वजह से कार में दम घुटने लगता है।
Credit: iStock
कार में लॉक रह जाने से बच्चों की मौत के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। दम घुटने से कार में बच्चों की मौत हो रही है।
Credit: iStock
राजस्थान के कोटा, हैदाराबाद और मुंबई से ऐसे मामले सामने आए हैं जहां कार में दम घुटने से बच्चों की मौत हो गई।
Credit: iStock
कार लॉक करने से पहले देख लें कि बच्चा गलती से कार के भीतर न रह गया हो।
Credit: iStock
बच्चों को कार में अकेला न छोड़ें। अगर ऐसा करना पड़े तो विंडो को 1-2 इंच खोल दें जिससे कैबिन में हवा का फ्लो बना रहे।
Credit: iStock
कार लॉक करने से पहले देख लें कि बच्चा गलती से कार के भीतर न रह गया हो।
Credit: iStock
ध्यान रखें कि खेलते हुए बच्चे कहीं कार में खुद को लॉक न कर लें। इस वजह से भी आपातकालीन स्थिति पैदा हो सकती है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More