May 23, 2024
देश में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है और कुछ शहरों में तापमान 47 डिग्री तक जा पहुंचा है।
Credit: iStock
ऐसे में अगर कार धूप में खाड़ी हो तो कार के अंदर का तापमान 75 डिग्री तक पहुंच सकता है।
Credit: iStock
अगर आप नहीं चाहते कि आपका कार कैबिन इतना गर्म रहे, तो आप इन गैजेट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: iStock
कार की खिडकियों और विंडशील्ड के लिए सनशेड जरूर खरीद लें। इससे धूप कार में नहीं आती और ठंडक बनी रहती है।
Credit: iStock
अगर बाहर धूप में कार खड़ी करते हैं तो कार अंब्रेला का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे कार का कैबिन कूल रहता है।
Credit: iStock
इसे कार की खिड़की या फिर विंडशील्ड पर लगा सकते हैं। यह कार की गर्मी बाहर निकालता है जिससे कैबिन का तापमान बढ़ता नहीं है।
Credit: iStock
यह सीट कवर की तरह कार की सीट पर लग जाती है और इसमें मौजूद फैन सीट को ठंडा बनाए रखता है।
Credit: iStock
वाटर कुलिंग कुशन से कार की सीट गर्म नहीं होती और आपको कार में बैठने के लिए सीट ठंडी होने का इंतजार नहीं करना पड़ता।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More