May 23, 2024

​45 डिग्री में भी नहीं तपेगी कार, इन गैजेट्स का करें इस्तेमाल

Pawan Mishra

भीषण गर्मी

देश में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है और कुछ शहरों में तापमान 47 डिग्री तक जा पहुंचा है।

Credit: iStock

तप रही हैं कारें

ऐसे में अगर कार धूप में खाड़ी हो तो कार के अंदर का तापमान 75 डिग्री तक पहुंच सकता है।

Credit: iStock

ऐसे मिलेगी राहत

अगर आप नहीं चाहते कि आपका कार कैबिन इतना गर्म रहे, तो आप इन गैजेट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: iStock

सनशेड है जरूरी

कार की खिडकियों और विंडशील्ड के लिए सनशेड जरूर खरीद लें। इससे धूप कार में नहीं आती और ठंडक बनी रहती है।

Credit: iStock

कार अंब्रेला

अगर बाहर धूप में कार खड़ी करते हैं तो कार अंब्रेला का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे कार का कैबिन कूल रहता है।

Credit: iStock

सोलर फैन

इसे कार की खिड़की या फिर विंडशील्ड पर लगा सकते हैं। यह कार की गर्मी बाहर निकालता है जिससे कैबिन का तापमान बढ़ता नहीं है।

Credit: iStock

वेंटिलेटेड सीट

यह सीट कवर की तरह कार की सीट पर लग जाती है और इसमें मौजूद फैन सीट को ठंडा बनाए रखता है।

Credit: iStock

वाटर कूलिंग कुशन

वाटर कुलिंग कुशन से कार की सीट गर्म नहीं होती और आपको कार में बैठने के लिए सीट ठंडी होने का इंतजार नहीं करना पड़ता।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: धूप में खड़ी होगी गाड़ी तो होंगे ये नुकसान, अपनी कार का ऐसे रखें ध्यान