Mar 15, 2024

इस अमेरिकन सिंगर का कार कलेक्शन है अंबानी जैसा, यकीन नहीं होगा

Pawan Mishra

टेलर स्विफ्ट

ब्लूमबर्ग और फोर्ब्स के अनुसार टेलर स्विफ्ट की नेटवर्थ 1.1 बिलियन डॉलर्स यानी लगभग 9120 करोड़ रुपए है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज मायबाक

टेलर स्विफ्ट के पास लग्जरी लोडेड सेडान मर्सिडीज मायबाक है, जिसकी कीमत 2 से 4 करोड़ रुपए के बीच है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज बेंज वियानो

साथ ही टेलर स्विफ्ट के गैराज में मर्सिडीज बेंज वियानो भी है, जिसकी कीमत 72 लाख से 1.5 करोड़ रुपए के बीच है।

Credit: Times-Now-Digital

ऑडी R8

टेलर स्विफ्ट के पास ऑडी की दमदार स्पोर्ट्स कार ऑडी R8 भी है, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए है।

Credit: Times-Now-Digital

पॉर्श 911 टर्बो

इसके अलावा टेलर स्विफ्ट के गैराज में पॉर्श की 911 टर्बो कार भी शामिल है जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए है।

Credit: Times-Now-Digital

​फरारी 458 इटालिया

टेलर स्विफ्ट के पास फरारी की खूबसूरत 458 इटालिया स्पोर्ट्स कार भी है जिसकी कीमत 3-5 करोड़ रुपए के बीच है।

Credit: Times-Now-Digital

​कैडिलेक एस्कलाड

स्पोर्ट्स कार और लग्जरी सेडान के अलावा टेलर स्विफ्ट के पास ये विशालकाय एसयूवी भी है जिसकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपए है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज AMG G63

टेलर स्विफ्ट के पास धाकड़ एसयूवी मर्सिडीज AMG G63 भी है, जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: कार्तिक आर्यन ने खरीदी 6 करोड़ की नई कार, अब कलेक्शन देखने लायक