Apr 13, 2023

जूनियर NTR का कार कलेक्शन देख दंग रह जाएंगे, सबका नंबर 9999

Anshuman Sakalley

जोरदार है कार कलेक्शन

जूनियर एनटीआर का कार कलेक्शन बहुत जोरदार है और इनके गैराज में सबसे महंगी कार लैंबॉर्गिनी उरुस है। इसकी कीमत 3.16 करोड़ रुपये है।

Credit: Instagram/Social-Media

वीआईपी नंबर पर खर्चे लाखों

जूनियर एनटीआर ने ना सिर्फ करोड़ों की ये लग्जरी एसयूवी खरीदी है, बल्कि इसके वीआईपी नंबर 9999 पर इन्होंने 17 लाख रुपये खर्च किए हैं।

Credit: Instagram/Social-Media

RRR से हुए वर्ल्ड फेमस

रामचरण और एनटीआर के साथ राजामौली की जोरदार फिल्म आरआरआर सुपर डुपर हिट हुई है। इसके बाद ये स्टार वर्ल्ड फेमस हो गए हैं।

Credit: Instagram/Social-Media

मर्सिडीज-बेंज जीएलएस एसयूवी

एनटीआर के पास मर्सिडीज-बेंज की जीएलएस 350डी लग्जरी एसयूवी भी है। गैराज की हिस्सा बनी इस कार की कीमत 80 लाख रुपये से भी ज्यादा है।

Credit: Instagram/Social-Media

नाटु नाटु को मिला ऑस्कर

आरआरआर मूवी के शानदार नाटु नाटु गाने को ऑस्कर में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब मिला है। ये भारत के लिए गर्व की बात है।

Credit: Instagram/Social-Media

रेंज रोवर वोग लग्जारी एसयूवी

जूनियर एनटीआर के कार कलेक्शन में रेंज रोवर वोग लग्जरी एसयूवी भी शामिल है। इस दमदार कार की कीमत 1.85 करोड़ रुपये है।

Credit: Instagram/Social-Media

बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज सेडान

एसयूवी के अलावा एनटीआर के पास बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज सेडान भी है। इस लग्जरी लिमोजिन की कीमत 1.70 करोड़ रुपये है और इसका नंबर भी 9999 है।

Credit: Instagram/Social-Media

पॉर्श 718 केमैन स्पोर्ट्स कार

जूनियर एनटीआर के कार गैराज में पॉर्श की दमदार 718 केमैन स्पोर्ट्स कार भी शामिल है। इसकी कीमत 2.54 करोड़ रुपये है और नंबर वही 9999 है।

Credit: Instagram/Social-Media

Thanks For Reading!

Next: सलमान की नई बुलेटप्रूफ कार पर क्यों है ये नंबर, जानें इसका राज