Sep 14, 2023

नयनतारा का कार कलेक्शन नहीं शाहरुख से कम, गैराज में जोरदार गाड़ियां

Anshuman Sakalley

शानदार कारें गैराज में

जवान में लीड एक्ट्रेस नयनतारा को फिल्मों के अलावा कारों में भी दिलचस्पी है और उनका कलेक्शन धाकड़ है।

Credit: Twitter/Instagram

First Bharat MotoGP

मर्सिडीज जीएलएस 350डी

नयनतारा के शानदार कार कलेक्शन की शान मर्सिडीज जीएलएस 350डी है जो दिखने में बहुत खूबसूरत है।

Credit: Twitter/Instagram

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज

नयनतारा के लग्जरी कार गैराज में बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज ने भी जगह बनाई है जो हाइटेक फीचर्स से लैस है।

Credit: Twitter/Instagram

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज

बॉलीवुड सेलेब्स के बीच बीएमडब्ल्यू की 7 सीरीज सेडान काफी पॉपुलर है और नयनताराके पास भी ये कार है।

Credit: Twitter/Instagram

आलीशान है केबिन

शानदार लुक वाली इस कार का केबिन बहुत आलीशान है और आराम के मामले में ये बहुत आगे पहुंच गया है।

Credit: Twitter/Instagram

फोर्ड एंडेवर

नयनतारा के पास फोर्ड एंडेवर भी है जो उनके कलेक्शन की सबसे पुरानी गाड़ियों में एक और तगड़ी एसयूवी है।

Credit: Twitter/Instagram

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

लाखों भारतीयों की जान टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एमपीवी ने भी नयनतारा के गैराज में अपनी जगह बनाई हुई है।

Credit: Twitter/Instagram

Thanks For Reading!

Next: फिरकी से बल्लेबाजों निपटाने वाले कुलदीप का कार कलेक्शन देख लगेगा करंट