Oct 31, 2023

जसप्रीत बुमराह की कारें देख हो जाएंगे बोल्ड, सुपर कारों का लगा है रेला

Anshuman Sakalley

वर्ल्ड कप और बुमराह

जिस रफ्तार में जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप में गेंदबाजी कर रहे हैं, रियल वर्ल्ड में भी सड़कों पर इसी स्पीड में चलते हैं।

Credit: Twitter

Ather Festive Offers

मर्सिडीज मायबाक एस560

जसप्रीत बुमराह के शानदार कार कलेक्शन में मर्सिडीज मायबाक एस560 लग्जरी सेडान शामिल है।

Credit: Twitter

Royal Enfield Himalayan 452

निसान जीटीआर

बुमराह के धाकड़ कलेक्शन में निसान की जीटीआर स्पोर्ट्स कार भी शामिल है जो दिखने में जोरदार है।

Credit: Twitter

रेंज रोवर वेलार

जसप्रीत बुमराह की यॉर्क बॉल की तरह उनके कलेक्शन में धारदार लग्जरी एसयूवी रेंज रोवर वेलार भी शामिल है।

Credit: Twitter

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

अपर मिडिल क्लास की पसंदीदा एमपीवी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा ने भी बुमराह के कार कलेक्शन में जगह बनाई है।

Credit: Twitter

मारुति सुजुकी डिजायर

आम आदमी की फैमिली कार मारुति सुजुकी डिजायर जसप्रीत बुमराह के कार कलेक्शन का हिस्सा बनी हुई है।

Credit: Twitter

ह्यून्दे वर्ना

आयरलैंड सीरीज में कप्तान की भूमिका में जा रहे जसप्रीत के जोरदार कलेक्शन में ह्यून्दे वर्ना भी शामिल है।

Credit: Twitter

टोयोटा इटिओस

सफलता के शुरुआती दिनों में जसप्रीत द्वारा खरीदी गई टोयोटा इटिओस आज भी उनके कलेक्शन का हिस्सा है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: ओला-उबर से पहले ये काली-पीली देती थी मुंबई को रफ्तार, अब हुई बंद