Jul 21, 2024

रॉयल एनफील्ड का गोरिल्ला या ट्रायंफ स्पीड 400, कौन सी बाइक है बेहतर

Pawan Mishra

कीमत​

रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 की शुरुआती कीमत 2.39 लाख रूपये है जबकि ट्रायंफ स्पीड 400 की कीमत 2.24 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​लुक्स

दोनों ही बाइक्स पावरफुल बाइक्स हैं जो रेट्रो डिजाइन के साथ मार्केट में मौजूद हैं।

Credit: Times-Now-Digital

​सस्पेंशन

गोरिल्ला 450 में टेलीस्कोपिक और मोनोशॉक तो वहीं ट्रायंफ स्पीड 400 में USD और मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

​इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

गोरिल्ला 450 में TFT डिस्प्ले तो ट्रायंफ स्पीड 400 में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

​इंजन

गोरिल्ला 450 में 452 cc का इंजन है जबकि ट्रायंफ स्पीड 400 में 398.2cc का इंजन ऑफर किया जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

ताकत​

दोनों ही बाइक 40 हॉर्सपावर जनरेट करती हैं। वहीं गोरिल्ला 450 40nm तो ट्रायंफ 37.5nm का टॉर्क जनरेट करती है।

Credit: Times-Now-Digital

सेफ्टी​

दोनों ही बाइक्स में आपको सेफ्टी के लिए ड्यूल चैनल ABS सेटअप देखने को मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

​ब्रेक्स

दोनों ही बाइक्स में ड्यूल डिस्क ब्रेक सेटअप देखने को मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: धांसू फीचर्स से लैस है टाटा कर्व, लुक देख नजरें नहीं हटा पायेंगे