Nov 2, 2023

त्योहारों पर ले रहे हैं नई कार, टेस्ट ड्राइव लेते समय ध्यान में रखें ये जरूरी बातें

Anshuman Sakalley

टेस्ट ड्राइव

कार खरीदने से पहले उसका टेस्ट ड्राइव लेना जरूरी है। इससे आप अपने कंफर्ट के हिसाब का विकल्प चुन पाएंगे।

Credit: Twitter

Mahindra Thar Electric

रिसर्च करें

पहले तो अपने बजट के हिसाब से कार पर रिसर्च कर करें, आपको कौन सी कार लेनी है और किस कार में दिलचस्पी है।

Credit: Twitter

Royal Enfield Himalayan 452

पहले ये चेक करें

टेस्ट ड्राइव के समय सबसे पहले यह देखें कि सभी पुश बटन, म्यूजिक सिस्टम, लेग रूम, हेड रूम, बूट स्पेस और कार की बिल्ड क्वालिटी से आप संतुष्ट हैं या नहीं।

Credit: Twitter

कंफर्ट जरूरी

कार के व्हील्स की जांच कर सुनिश्चित करें कि स्टीयरिंग व्हील बैलेंस, सीट की ऊंचाई का बैलेंस, विजिबलिटी और कंफर्ट आपके हिसाब से है या नहीं।

Credit: Twitter

इंजन करें चेक

टेस्ट ड्राइव के समय इंजन को जांचें, साथ ही कार के परफॉर्मेंस को आंकने के लिए अलग-अलग स्पीड और परिस्थितियों में अलग-अलग गियर का इस्तेमाल करें।

Credit: Twitter

विजिबलिटी टेस्ट

खराब और भीड़भाड़ वाली सड़कों पर गाड़ी का परफॉर्मेंस देखें। पार्किंग के समय, टर्न करते समय और हाईवे पर लेन बदलते समय सभी मिरर की भी जांच करें।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: पूरी फैमिली के साथ आ जाएगा फुल लगेज, ये हैं सबसे आरामदायक 7 सीटर कारें