चलती कार में लग जाए आग, तो सबसे पहले करें ये काम, बच जाएगी जान

Rohit Ojha

Dec 31, 2023

कार में आग

कारों में अक्सर आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं, ऐसे हादसे में लोगों की मौत भी हो जाती है।

Credit: iStock

सावधानी से बच जाती है जान

हालांकि, कई बार लोग सावधानी और अपनी सूझ-बूझ से जान बचाने में कामयाब हो जाते हैं।

Credit: iStock

आप भी बचा सकते हैं जान

अगर आपके साथ भी ऐसा हादसा हो जाए, तो आप कुछ चीजों को फॉलो करके अपनी जान बचा सकते हैं।

Credit: iStock

गाड़ी को किनारे रोक दें

कार से धुएं या स्मोक की स्मैल आ रही हो, तो तुरंत अपनी गाड़ी को सड़क के किनारे रोक दें।

Credit: iStock

इंजन बंद कर दें

कार का इंजन बंद कर दें और तुरंत इससे बाहर आ जाएं। गाड़ी के पास न खड़े रहें।

Credit: iStock

विंडो तोड़कर बाहर निकलें

अगर दरवाजे जाम हो जाएं, तो पैनिक न हों और विंडो तोड़कर बाहर आने की कोशिश करें।

Credit: iStock

बोनेट न खोलें

भूलकर भी कार का बोनेट खोलने की कोशिश न करें, इसमें आग हो सकती है।

Credit: iStock

​फायर ब्रिगेड

इस दौरान पुलिस या फिर फायर ब्रिगेड को फोन करके सूचित करें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ग्रैंड विटारा की कीमत में खरीद सकते हैं फरारी, दिक्कत है सिर्फ एक...

ऐसी और स्टोरीज देखें