Dec 30, 2023
फरारी ने हाल में नई 296 जीटी3 पेश की है जिसकी कीमत लगभग मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जितनी रखी गई है।
Credit: Twitter
असल में ये फरारी 296 जीटी3 का स्केल मॉडल है जो हूबहू असली कार जैसा नजर आता है, इसे रेप्लिका भी कहते हैं।
Credit: Twitter
अमलगम कलेक्शंस नाम की कंपनी ने फरारी के साथ मिलकर 296 जीटी3 का स्केल मॉडल बनाया है, ये दिखने में शानदार है।
Credit: Twitter
फरारी 296 जीटी3 स्केल मॉडल के इंटीरियर को खास तरह से डिजाइन किया गया है। यह बिल्कुल असल कार जैसा दिखता है।
Credit: Twitter
फरारी स्केल मॉडल में स्विचगियर, रोल केज, सेफ्टी नेट और योक स्टीयरिंग जैसे कई असल कार जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Credit: Twitter
ग्रैंड विटारा की कीमत में पेश स्केल मॉडल फरारी की 199 यूनिट बनाई जा रही हैं, ये सभी अलग-अलग मॉडल्स में पेश होंगे।
Credit: Twitter
स्केल मॉडल फरारी की कीमत 15 लाख रुपये है, इतने में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीद सकते हैं।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More