Dec 30, 2023

ग्रैंड विटारा की कीमत में खरीद सकते हैं फरारी, दिक्कत है सिर्फ एक...

Anshuman Sakalley

फरारी 296 जीटी3

फरारी ने हाल में नई 296 जीटी3 पेश की है जिसकी कीमत लगभग मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जितनी रखी गई है।

Credit: Twitter

2024 Hyundai Creta SUV

ये कैसे संभव है

असल में ये फरारी 296 जीटी3 का स्केल मॉडल है जो हूबहू असली कार जैसा नजर आता है, इसे रेप्लिका भी कहते हैं।

Credit: Twitter

New Tata Curvv EV

अमलगम कलेक्शंस

अमलगम कलेक्शंस नाम की कंपनी ने फरारी के साथ मिलकर 296 जीटी3 का स्केल मॉडल बनाया है, ये दिखने में शानदार है।

Credit: Twitter

इंटीरियर

फरारी 296 जीटी3 स्केल मॉडल के इंटीरियर को खास तरह से डिजाइन किया गया है। यह बिल्कुल असल कार जैसा दिखता है।

Credit: Twitter

गजब फीचर्स

फरारी स्केल मॉडल में स्विचगियर, रोल केज, सेफ्टी नेट और योक स्टीयरिंग जैसे कई असल कार जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Credit: Twitter

लिमिटेड एडिशन

ग्रैंड विटारा की कीमत में पेश स्केल मॉडल फरारी की 199 यूनिट बनाई जा रही हैं, ये सभी अलग-अलग मॉडल्स में पेश होंगे।

Credit: Twitter

कीमत

स्केल मॉडल फरारी की कीमत 15 लाख रुपये है, इतने में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीद सकते हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: टोयोटा आधी कीमत पर ला सकती है नेतानगरी की फेवरेट फॉर्च्यूनर SUV