Jun 27, 2024
ह्यून्दे ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV इन्स्टर को लोगों के सामने पेश किया है।
Credit: Times-Now-Digital
यह SUV दक्षिण कोरियाई मार्केट में मौजूद कंपनी की कैस्पर कार पर आधारित है।
Credit: Times-Now-Digital
यह एक माइक्रो SUV कार है और इसमें आगे की तरफ गोल LED हेडलाइट देखने को मिलती है।
Credit: Times-Now-Digital
कार में एलॉय व्हील्स मौजूद हैं और इनका डिजाईन बहुत ही खुबसूरत है और कार में रूफ-रेल भी मौजूद है।
Credit: Times-Now-Digital
कार की टेल लाइट भी LED है और इसका डिजाईन छोटे-छोटे बॉक्स से बना है।
Credit: Times-Now-Digital
कार में आगे इलेक्ट्रिक मोटर्स लगी हैं और यह 97 से 115PS जितनी ताकत जनरेट कर सकती हैं।
Credit: Times-Now-Digital
कार के स्टैण्डर्ड वेरिएंट में 42 kWh तो लॉन्ग रेंज में 49 kWh की बैटरी होगी और यह कार 300-355km की रेंज प्रदान करेगी।
Credit: Times-Now-Digital
सेफ्टी के लिए कार में 360 डिग्री कैमरा और ADAS जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More