Jan 4, 2024

ठंड में कार का ऐसे रखें ध्यान, आधे सेल्फ में स्टार्ट हो जाएगी आपकी धन्नो

Anshuman Sakalley

अचानक हरकत से बचें

सर्दियों में सड़क पर कार की पकड़ कम हो जाती है। अचानक स्पीड बढ़ाने, ब्रेक लगाने या अचानक गाड़ी मोड़ने से बचें।

Credit: Twitter

Creta Turbo Petrol Engine

बैटरी की जांच करें

ठंड में तापमान कम होने के कारण कार की बैटरी पर असर पड़ सकता है, यहां समय पर बैटरी की जांच करना चाहिए।

Credit: Twitter

हेडलाइट्स ऑन रखें

सर्दियों के महीनों में सड़कों पर धुंध बनी रहती है, ऐसे में एक्सीडेंट से बचने के लिए कार की हेडलाइट्स को ऑन रखें।

Credit: Twitter

टायर की जांच करें

तापमान गिरने से टायर के दबाव में बदलाव हो सकता है, ठंड में नियमित रूप से अपने टायर्स के प्रेशर की जांच करें।

Credit: Twitter

दूरी बनाए रखें

सर्दियों में सड़क पर टायर की ग्रिप कमजोर होती है, ऐसे में अगली गाड़ी से उचित दूरी बनाए रखने पर दुर्घटना से बचेंगे।

Credit: Twitter

ऐसा बिल्कुल ना करें

कोहरे और बारिश में हाई बीम लाइट का उपयोग नहीं करना है, क्योंकि इससे विजिबलिटी बढ़ेगी और आगे का साफ दिखेगा।

Credit: Twitter

मेंटेनेंस पर ध्यान दें

सर्दियों के खराब मौसम में कार खराब हो जाने पर आप ज्यादा पेरशान हो सकते हैं, ऐसे में कार का रखरखाव अच्छे से करें।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: फिर चला मियां मैजिक, इन शानदार कारों से चलते हैं मोहम्मद सिराज