Jan 4, 2024
सर्दियों में सड़क पर कार की पकड़ कम हो जाती है। अचानक स्पीड बढ़ाने, ब्रेक लगाने या अचानक गाड़ी मोड़ने से बचें।
Credit: Twitter
ठंड में तापमान कम होने के कारण कार की बैटरी पर असर पड़ सकता है, यहां समय पर बैटरी की जांच करना चाहिए।
Credit: Twitter
सर्दियों के महीनों में सड़कों पर धुंध बनी रहती है, ऐसे में एक्सीडेंट से बचने के लिए कार की हेडलाइट्स को ऑन रखें।
Credit: Twitter
तापमान गिरने से टायर के दबाव में बदलाव हो सकता है, ठंड में नियमित रूप से अपने टायर्स के प्रेशर की जांच करें।
Credit: Twitter
सर्दियों में सड़क पर टायर की ग्रिप कमजोर होती है, ऐसे में अगली गाड़ी से उचित दूरी बनाए रखने पर दुर्घटना से बचेंगे।
Credit: Twitter
कोहरे और बारिश में हाई बीम लाइट का उपयोग नहीं करना है, क्योंकि इससे विजिबलिटी बढ़ेगी और आगे का साफ दिखेगा।
Credit: Twitter
सर्दियों के खराब मौसम में कार खराब हो जाने पर आप ज्यादा पेरशान हो सकते हैं, ऐसे में कार का रखरखाव अच्छे से करें।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More