Jun 12, 2024
एयरप्लेन 250-270 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से रनवे पर लैंडिंग करता है और इसीलिए इसे खास तरह के टायर चाहिए होते हैं।
Credit: iStock
एयरप्लेन के टायर में 200psi का प्रेशर होता है और इनमें हवा का नहीं बल्कि नाइट्रोजन का इस्तेमाल किया जाता है।
Credit: iStock
एयरप्लेन के टायर 800psi तक का प्रेशर झेल सकते हैं और इनमें फ्यूजिबल प्लग्स भी होते हैं।
Credit: iStock
ये फ्युजिबल प्लग टायर में मौजूद नाइट्रोजन को तुरंत निकलने नहीं देता जिससे दुर्घटना होने का रिस्क कम हो जाता है।
Credit: iStock
एयरप्लेन का वजन जितना ज्यादा होता है उसके हिसाब से एयरक्राफ्ट में टायरों की संख्या बढ़ाई जाती है।
Credit: iStock
एयरप्लेन के टायर्स की टेस्टिंग के दौरान उन्हें हवा या नाइट्रोजन नहीं पानी से भरा जाता है।
Credit: iStock
एयरक्राफ्ट के टायर गुडइयर, मिशलिन, डनलोप और ब्रिजस्टोन जैसी कंपनियों द्वारा बनाये जाते हैं।
Credit: iStock
एयरप्लेन के एक टायर की कीमत 80,000 रुपये होती है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More